हमारे खिलाफ लगाई गई थी ईडी
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने किया सनसनीखेज खुलासा

अमरावती/दि.27 – दिवाली गिफ्ट को लेकर कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के बीच शुरु हुई जुबानी जंग के बीच पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने दावा किया कि, विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी महायुति द्वारा उन्हें परेशान करने के लिए उनके पीछे प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी को लगाया गया था. साथ ही कांग्रेस की ओर से प्रकाशित एक किताब के लिए चंदा जमा किए जाने की बात की आड लेते हुए उन्हें किसी आर्थिक मामले में फंसाने की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. जिसके लिए उनके कहने पर पार्टी को चंदा देनेवाले लोगों पर काफी दबाव भी बनाया गया था. परंतु सत्ताधारी दल द्वारा किए गए ऐसे तमाम प्रयास पूरी तरह से असफल व नाकाम साबित हुए. क्योंकि उन्होंने कभी कोई गलत काम या आर्थिक गडबडी नहीं की थी.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, विधायक रवि राणा द्वारा खुद यह स्वीकार किया जाता है कि, वे एक गरीब पिता की संतान है और उनका परिवार बेहद गरीबी में बिता. ऐसे में ईडी ने हकीकत में विधायक रवि राणा की जांच करते हुए पता लगाना चाहिए कि, विधायक राणा के पास महज कुछ वर्षों के भीतर इतनी अधिक संपत्ति कैसे व कहां से जमा हो गई, परंतु चूंकि विधायक राणा और उनकी पत्नी इस समय सत्ताधारी दल के साथ है. जिसके चलते उनके पीछे ईडी को नहीं लगाया जा रहा. साथ ही साथ विधायक राणा द्वारा खुद को जमींदार संबोधित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वे एक किसान की बेटी है और उनके परिवार में सात-आठ सौ वर्षों से पुश्तैनी खेतीबाडी होती आ रही है. जिसे राणा द्वारा जमींदारी कहकर किसानों का अपमान किया जा रहा है. ऐसे में बेहद जरुरी हो चला है कि, राणा के पीछे ईडी लगाकर पता लगाया जाए कि, राणा दंपति के पास कहां-कहां पर और कितनी जमीन है. साथ ही राणा दंपति के पास यह जमींदारी कहां से आई है.





