खाद्य तेल के दामों में 10-15 रूपए तक चढ उतार
फली, सोयाबीन, पाम तेल सस्ते- महंगे

* सरकार द्बारा दी गई राहत युध्द के कारण काफूर
अमरावती/ दि. 17- खाद्य तेल मार्केट में नरमी- गर्मी का रूख देखा जा रहा है. मूंगफली, सोयाबीन, पाम सभी के रेट हाल के दिनों में 12 से 15 रूपए प्रति किलो चढ उतार हो रहा है. केन्द्र सरकार द्बारा आयात शुल्क घटाए जाने से 12 से 15 रूपए प्रति किलो सस्ते हुए तेलों के दाम इजराइल व इरान के बीच चल रहे घमासान के कारण पिछले दो दिनों में 10 रूपए प्रति किलो तक चढ गये हैं. मार्केट के प्रमुख तेल व्यापारी मनोज रमेश शर्मा ने अमरावती मंडल को बताया कि अभी भी रेट स्थिर नहीं है. यदि घमासान बढता है तो सरकार द्बारा दी गई राहत पूरी तरह काफूर हो जायेगी. उन्होंने बताया कि वैवाहिक सीजन खत्म होने की ओर हैं. आषाढी एकादशी से त्यौहारों का सिलसिला शुरू होगा.
मनोज शर्मा ने बताया कि सोयाबीन तेल की डिमांड अधिक रहती है. आज मार्केट में अलग- अलग ब्रांड के 15 किलों के सोयाबीन तेल कनस्तर टीन 2110 से 2150 रूपए बोले जा रहे हैं. वही फली तेल के भी पसंद करनेवाले काफी हैं. उसके रेट भी पुन: चढ गये हैं. 15 किलो का टीन 2380- 2500 रूपए तक उपलब्ध हैं. वहीं पाम तेल के 15 किलो के रेट 1950 के आसपास है. यही रेट 10 रोज पहले 1750 तक बोले जा रहे थे. सोयाबीन और फली तेल के रेट में भी चढ उतार देखा जा रहा है. जिसका मुख्य कारण खाडी देशों में बढता तनाव एवं इजराइल- इरान के बीच युध्द भडक जाना माना जा रहा है. दूसरी ओर केन्द्र शासन खाद्य तेलों के रेट सामान्य की पहुंच में रखने के लिए कोशिश कर रही है.





