एडीफाय स्कूल का जिला युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन

फोक डांस में प्रथम स्थान - लोकगीत प्रतियोगिता में द्बितीय स्थान

अमरावती/ दि. 21 – जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2025- 26 में एडिफाय स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रदर्शन में शानदार सफलता हासिल की. इस महोत्सव में आयोजित फोक डांस औार लोकगीत प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों द्बारा प्रस्तुत किया गया कोली नृत्य कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा. नृत्य की लय, ताल, उर्जा और पारंपरिक कोली वेशभूषा ने दर्शकों का मन जीत लिया. इस संपूर्ण कोली नृत्य और कोली लोकगीत का प्रशिक्षण एडीफाय स्कूल के सांस्कृतिक प्रमुख भारत मोंढे सर द्बारा लिया गया था. उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने फोक डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही लोकगीत (गु्रप सॉन्ग) प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मधुर और सुरीली प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान हासिल किया. आयोजित ग्रुप साँग प्रतियोगिता में शामिल छात्र इस प्रकार है. देवश्री कुयाते, मधुरा बुरांगे, तृष्णा साव, निधि कडू, शिवांगी खडसे, आरना शर्मा, यथार्थ रायबोले इन विद्यार्थियों को संगीत शिक्षिका पल्लवी मैडम और सांस्कृतिक प्रमुख भारत मोंढे ने संगीत और प्रस्तुति का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित अनिल भटकर और गणेश जाधव ने एडीफाय स्कूल के विजयी विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए. कार्यकम का सफल संचालन भारत मोंढे ने किया तथा समापन पल्लवी शिरभाते ने किया. सभी अतिथियों और उपस्थितों का आभार व्यक्त किया.
स्कूल डायरेक्टर प्राचार्य डॉ. जेकब दास सर, देवी एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमेन पूरनलाल हबलानी, संचालक शिवरामकृष्ण सर, संचालिका पल्लवी चकीलाल मैडम और डॉयरेक्टर रवि इंगले ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. एडीफाय स्कूल के विद्यार्थियों की यह शानदार उपलब्धि उनकी मेहनत, कला ओर टीमवर्क का सुंदर उदाहरण है. ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से छात्रों का आत्मविश्वास बढता है. मंच- सिध्दी विकसित होती है और भारतीय परंपरागत कला के प्रति प्रेम जागृत होता है.

Back to top button