संपादक अनिल अग्रवाल ने किया कथा व्यास संजयकृष्ण महाराज का सत्कार
धामणगांव में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

* माहेश्वरी व राजस्थानी परिवार का भावपूर्ण धार्मिक आयोजन
अमरावती/दि.21 – धामणगांव रेलवे निवासी माहेश्वरी परिवार व राजस्थानी परिवार द्वारा धामणगांव रेलवे शहर में संयुक्त रुप से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. जिसमें प.पू. कथा व्यास संजयकृष्णजी महाराज द्वारा उपस्थितों को श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही है. जिसमें गत रोज राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल व सचिव रामेश्वर गग्गड ने भी हाजिरी लगाई और कथा का श्रवण किया. साथ ही इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने राजस्थानी समाजबंधुओं की ओर से कथा व्यास संजयकृष्णजी महाराज का दुशाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
इस अवसर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड सहित राजस्थानी हितकारक मंडल के धामणगांव रेलवे तहसील अध्यक्ष अशोक मुंधडा, तहसील सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक, तहसील महिलाध्यक्ष राधा भूत, तहसील महिला सचिव जयश्री राठी, माहेश्वरी महिला मंडल की तहसील अध्यक्ष सारिका राठी व सचिव सुनिता मुंधडा तथा प्रणय अनिल अग्रवाल (अमरावती) भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस समय धामणगांव रेलवे शहर व तहसील क्षेत्र के भाविक श्रद्धालुओं की भी अच्छी-खासी उपस्थिति रही. इस अवसर पर सभी ने बेहद भावपूर्ण होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया.
राजस्थानी व माहेश्वरी समाज द्वारा एकजुट होकर किए गए इस आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि, राजस्थानी समाज इसी तरह एकजुट होकर काम करे, यह मौजूदा समय की जरुरत है और यह बेहद खुशी की बात है कि, धामणगांव रेलवे में राजस्थानी समाज इस दिशा में अग्रेसर होकर काम कर रहा है. इसी तरह आनेवाले समय में जैन समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज व सोनार समाज को भी साथ में लेकर धार्मिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में सेवा व समर्पण भाव से काम किया जाना चाहिए. इस अवसर पर संचालन संजय जांगडा व शुभम इंदानी ने किया. इस समय सर्वश्री गोपाल भूत, प्रेमचंद मुंधडा, दिनेश शर्मा, हरगोविंद मुंधडा, लक्ष्मीनारायण चांडक व ओमप्रकाश इंदानी सहित धामणगांव रेलवे क्षेत्र के अनेकों माहेश्वरी व राजस्थानी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही. जिनमें महिलाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही.





