शिक्षा मंत्री भुसे के हस्ते ध्वजारोहण

जिले का मुख्य कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 14 – देश की स्वतंत्रता के 78 वें वर्धापन दिन उपलक्ष्य प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे के हस्ते विभागीय आयुक्त कार्यालय के प्रागण में 15 अगस्त सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण किया जायेगा. विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने 20 मिनिट पहले ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.यह भी कहा गया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्यस्थल पर कोई भी बैग, सामान, अलाव नहीं किया जायेगा.
* आज पधार रहे मंत्री महोदय
इधर शासकीय सूत्रों ने बताया कि मंत्री दादाजी भुसे आज 14 अगस्त की शाम 7 बजे मालेगांव से बाय रोड अमरावती पधार रहे है. वे सर्किट हाउस पर रूकेंगे. उपरांत उनका समय आरक्षित किया गया है. शुक्रवार 15 अगस्त को सुबह ध्वजारोहण पश्चात वे आयुक्त कार्यालय से महापालिका की जेवड नगर शाला की कवायत संचलन में उपस्थित रहेंगे. अपनी सुविधानुसार मालेगांव की ओर प्रस्थान करेंगे.

Back to top button