कृषि उपज को बढाने हेतु बनाए प्रभावी योजनाएं

पालकमंत्री बावनकुले ने जारी किए निर्देश

* किसानों हेतु ‘संवाद’ बैठकों के आयोजन पर दिया जोर
अमरावती/दि.28 – राज्य सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों की कृषि उत्पादन क्षमता बढाने हेतु प्रभावी योजना बनाई जाए, साथ ही कृषि संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए गांव स्तर पर संवाद बैठक नामक कार्यक्रम चलाया जाए, ऐसे निर्देश राज्य के राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विगत शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ली जायजा बैठक मेन दिए. यह बैठक जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई थी. पालकमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक ली गई. इस दौरान विधायक रवि राणा, प्रताप अडसड, प्रवीण पोटे पाटिल, राजू वानखडे, कृषि सहसंचालक प्रमोद लवाडे, जिला कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, संचालिका अर्चना निस्ताने, उपसंचालक वरुण देशमुख आदि उपस्थित थे.
खरीफ सीजन की पृष्ठभूमि पर कृषि विभाग की योजनाएं व कार्यों की समीक्षा करते हुए पालकमंत्री ने कहा कि, कृषि क्षेत्र और किसानों के समग्र विकास हेतु राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है. जिनमें फसल संरक्षण, कीट नियंत्रण, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत व्यवसायिक फसलों की योजनाएं चलाई जा रही है. राज्य को खाद उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य होगा. किसानों को आर्थिक स्थिरता देने लिए अन्नधान्य फसल योजना, पौष्टिक मिल्टल योजना के तहत फसल प्रदर्शन योजना चलाई जा रही है. खरीफ सीजन के लिए बीज और रासायनिक खाद का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित कर उसकी मांग के अनुसार आपूर्ति की जाए, जरुरतमंद किसानों को बीज और खाद उपलब्ध कराया जाए, फर्जी बीज और खाद बेचनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ऐसे निर्देश पालकमंत्री द्वारा बैठक में दिए गए.
* कृषि अधिकारी ने पालकमंत्री को प्रस्तुत की योजनाओं की रिपोर्ट
पालकमंत्री ने कहा कि, सिंचाई सुविधा और लगातार आपूर्ति के लिए किसानों को सोलर पंप योजना का लाभ दिया जाए, कृषि यंत्रीकरण योजना से आवश्यक कृषि उपकरण और साधन किसानों को उपलब्ध कराया जाए. जो किसान कृषि उत्पादनों में सफल हुए हैं, उनके खेतों का अन्य किसानों को प्रत्यक्ष दौरा करवाकर मार्गदर्शन लिया जाए. किसानों को कृषि योजना का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए. बैठक में तहसीलनिहाय हुई बारिश पर भी चर्चा की गई. इसी के साथ ही अधिकारियों ने पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और नमो किसान महासम्मान निधि योजना, गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना सहायता योजना आदि की जानकारी जिला कृषि अधिकारी सातपुते ने पालकमंत्री को सौंपी.

Back to top button