इलाज के साथ ही कैंसर निर्मूलन के लिए हो प्रयास

सीएम देवेंद्र फडणवीस का धीर-गंभीर प्रतिपादन

* सुजान सर्जिकल एंड कैंसर हॉस्पिटल का किया लोकार्पण
* अस्पताल में सभी कैंसर मरीजों को उचित सेवा मिलने की जताई उम्मीद
* महाराष्ट्र कैंसर ग्रीड की भी दी जानकारी, अत्यल्प व निशुल्क दरों पर इलाज की जताई अपेक्षा
अमरावती /दि.27  – इस समय समाज के प्रत्येक घटक एवं विभिन्न आयु वर्ग के लोगों में अलग-अलग तरह के कैंसर की बीमारी का संक्रमण देखा जा रहा है. जिसका समय रहते इलाज होना बेहद जरुरी है. क्योंकि कैंसर की बीमारी में किसी भी तरह की देरी घातक और जानलेवा साबित हो सकती है, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र कैंसर ग्रीड को क्रियान्वित किया गया है. साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा इस बात को लेकर भी प्रयास किए जा रहे है कि, कैंसर की बीमारी को लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति की जाए, ताकि इसका रोकथाम करने के साथ-साथ इस जानलेवा बीमारी का निर्मूलन हो सके. अत: सभी कैंसर अस्पतालो ने कैंसर की बीमारी का इलाज करने के साथ-साथ इस बीमारी के निर्मूलन के लिए आवश्यक प्रयास करने चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया.
शहर के ख्यातनाम कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा द्वारा संचालित सुजान सर्जिकल एंड कैंसर हॉस्पिटल की नवनिर्मित इमारत के लोकार्पण अवसर पर सीएम फडणवीस ने उक्ताशय के विचार व्यक्त किए. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि, इस समय राज्य के अलग-अलग कैंसर अस्पतालों में महात्मा फुले जनआरोग्य योजना को भी लागू किया जा रहा है. जिसके चलते उम्मीद जताई जा सकती है कि, अमरावती में डॉ. राजेंद्र अरोरा द्वारा संचालित सुजान सर्जिकल एंड कैंसर हॉस्पिटल में भी समाज के सभी घटकों से वास्ता रखनेवाले सर्वसामान्य कैंसर मरीजों का इलाज निशुल्क अथवा अत्यल्प दरों में होगा. साथ ही साथ सुजान हॉस्पिटल में इलाज हेतु पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज का कैंसर ठीक होकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ भी होगा, ऐसी उम्मीद भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा जताई गई.
अपने संक्षिप्त संबोधन में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैंसर को लेकर जनजागृति पर पूरा जोर देने के साथ ही कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा एवं उनके परिवार द्वारा कैंसर की बीमारी के चिकित्सा क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा भी की गई. इस अवसर पर भाजपा नेत्री व जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा भी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थी. सभी उपस्थित गणमान्यों का सुजान सर्जिकल एंड कैंसर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा द्वारा स्वागत किया गया.

Back to top button