युवाओं को स्थायी रोजगार दिलाने के प्रयास
विधायक शशिकांत शिंदे का रोजगार मेले में प्रतिपादन

* चार हजार विद्यार्थियों ने दिए साक्षात्कार
* प्रा. हेमंत देशमुख व आयोजकों के प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.8- राजनीति में अब आम लोगों के बारे में सोचने वाले लोग बहुत कम रह गए हैं, वर्तमान सरकार केवल व्यवसायियों के लिए काम कर रही है. कई योजनाओं को बंद कर बेरोजगारी बढ़ा दी गई है, लेकिन स्थानीय युवाओं को स्थायी रोजगार कैसे मिले, इसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की ओर से बड़े पैमाने पर प्रयास जारी हैं, ऐसा प्रतिपादन प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक शशिकांत शिंदे ने किया. अमरावती शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की ओर से आज सांस्कृतिक भवन में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की. मंच पर वरिष्ठ नेता शरद तसरे, मुख्य संयोजक शहराध्यक्ष प्रो. डॉ. हेमंत देशमुख, गणेश रॉय, अविनाश ठाकरे, वर्षाताई भटकर, विजयराव, रोशन कडू, अमरजीत जगताप, मंगेश भटकर उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक शशिकांत शिंदे ने कहा कि वर्तमान सरकार को किसानों, बेरोजगारों और मजदूरों की योजनाओं का ध्यान नहीं है. ‘लाडकी बहन’ योजना के कारण सरकार कर्ज में डूब गई है. वैश्विक व्यापार की प्रतिस्पर्धा में देश पिस रहा है और बेरोजगारी बढ़ रही है, इसलिए युवाओं के कौशल को पहचान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना समय की आवश्यकता है. ऐसे में अपने भीतर का कौशल को पहचानकर रोजगार प्राप्त करना जरुरी है.
इस मौके पर राकांपा नेता शरद तसरे ने भी विचार व्यक्त किए.प्रो. डॉ. हेमंत देशमुख ने प्रस्तावना में कार्यक्रम की पृष्ठभूमि स्पष्ट करते हुए बताया कि आने वाले समय में जिन युवाओं को रोजगार नहीं होगा, उनके लिए जॉब कार्ड बनाने की पहल की गई है. अध्यक्षीय भाषण में हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि अमरावती जिला शिक्षित जिला है और इसके पीछे शिक्षा महर्षि भाऊसाहेब देशमुख का बड़ा योगदान है. उनके प्रयासों से तीन पीढ़ियां शिक्षित हुईं, जिससे जिला साक्षर जिले के रूप में उभरा. उन्होंने रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रो. हेमंत देशमुख की प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन अमित गावंडे ने किया और आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष अविनाश ठाकरे ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक और युवा उपस्थित थे. लगभग 4,000 से अधिक युवाओं ने मेले में भाग लेकर इंटरव्यू दिए. पात्र उम्मीदवारों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. देर रात तक यह प्रक्रिया जारी रही.
* युवाओं ने करना चाहिए अपना ध्येय निश्चित
– विधायक रोहित पवार ने किया आवाहन
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राकांपा विधायक रोहित पवार ने कहा कि, बदलते युग में नए-नए कौशल विकसित हो रहे हैं. युवाओं को चाहिए कि वे अपना लक्ष्य तय कर रोजगार पाने के लिए प्रयास करें. राजनीति में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे धर्म और जाति में फूट पड़ती है और दंगे होते हैं. ध्यान भटकाने वालों पर ध्यान न देकर माता-पिता और गुरुजनों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करें. चाहे हालात जैसे भी हों, राजनेताओं को राजनीति करने दें लेकिन आप अपने लक्ष्य का पीछा करते रहें.रोजगार मेले जैसी अवसरों का लाभ उठाकर सोना बनाएं, क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा, जो एक सुनहरा अवसर है.





