एएसआई कलाम के हत्यारों को कडी सजा दिलाने का होगा प्रयास

सीपी चावरिया ने मजबूत चार्जशीट पेश करने की बात कही

अमरावती/दि.3 – अमरावती शहर पुलिस के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम को निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतारनेवाले हत्यारों को हम कडी से कडी सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. जिसके लिए अदालत में पेश होनेवाली चार्जशीट को कुछ इस तरह से मजबूत बनाया जाएगा कि, आरोपियों को बच निकलने का कोई मौका ही नहीं मिले, इस आशय के विचार शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा व्यक्त किए गए.
एएसआई कलाम हत्याकांड को लेकर दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए सीपी चावरिया ने कहा कि, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सभी तरह के सबूत जुटाने के साथ-साथ पुलिस मामले की पूरी तह तक पहुंच चुकी है. वे खुद इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ लगभग रोजाना ही बैठक कर रहे है और साक्ष व सबूत जुटाने को लेकर जो भी थोडाबहुत काम बचा हुआ है, उसे भी अगले दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद तय समय के भीतर अदालत के समक्ष चार्जशीट पेश की जाएगी. साथ ही साथ इस मामले को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए भी तमाम आवश्यक प्रयास किए जाएंगे. ताकी एएसआई कलाम के हत्यारों को जल्द से जल्द कडी से कडी सजा मिल सके.
बता दें कि, वलगांव पुलिस थाने में एएसआई के तौर पर कार्यरत शहर पुलिस के बेहद काबिल कर्मचारी अब्दुल कलाम को विगत दिनों उस समय निर्ममतापूर्वक मौत के घाट उतार दिया गया था. जब वे अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने घर से पुलिस थाने की ओर जा रहे थे. तभी कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने पहले तो अपनी कार से दुपहिया पर सवार अब्दुल कलाम को जोरदार टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल किया और फिर अब्दुल कलाम पर चाकू से सपासप वार करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों द्वारा पूरा प्रयास किया गया था कि, यह मामला किसी हादसे की तरह दिखाई दे, लेकिन एएसआई कलाम के शरीर पर दिखाई दिए चाकू के घाव और फिर पीएम रिपोर्ट को देखते हुए यह साफ हो गया था कि, यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. जिसके बाद शहर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तुरंत धरपकड की तथा पूरे मामले का पर्दाफाश भी किया. वहीं अब शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने स्पष्ट किया है कि, वे इस हत्याकांड को अंजाम देनेवाले आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाने में कोई कोरकसर नहीं छोडेंगे.

Back to top button