विदर्भ के 8 क्रिकेटर आईपीएल नीलामी में
उमेश यादव का बेस प्राइज डेढ करोड

* यश ठाकुर, हर्ष दुबे रिटेन
* अथर्व तायडे, नलकांडे, मालेवार, रेखाडे, हिंगे, बिस्ट, कापसे को उम्मीद
अमरावती /दि.10 – अगले सप्ताह दुबई में होनेवाली आईपीएल क्रिकेटर नीलामी में इस बार विदर्भ के 8 खिलाडियों को अच्छी बोली की उम्मीद है. उनमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर उमेश यादव की सर्वाधिक डेढ करोड बेस प्राइज होने की जानकारी देते हुए वीसीए सूत्रों ने बताया कि, अथर्व तायडे, दर्शन नलकांडे, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, प्रफुल्ल हिंगे, शुभम कापसे तथा वरुण बिस्ट सहित 8 खिलाडियों को 30 लाख रुपए की बेस प्राइज मिलनेवाली है. नीलामी में राशि बढ सकती है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जीतेश मोहन शर्मा भारत की टी-20 टीम में खेल रहे हैं. वे आरसीबी से जुडे हैं. उनके अलावा शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स, हर्ष दुबे को सनराइजर हैदराबाद, यश ठाकुर को किंग्ज-11 पंजाब ने पहले ही रिटेन कर रखा है. ऐसे में नई पौध के तायडे, नलकांडे, हिंगे आदि को आईपीएल फ्रेंचाईजी कितने रुपए में खरीदती है, इस पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी है. विदर्भ खेल प्रेमी यहां की क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए अच्छे अवसरों की चाह पाले हुए हैं. ऐसे में आगामी मंगलवार 16 दिसंबर को होनेवाली नीलामी पर सभी की ऑनलाइन निगाहें रहेगी.
पहली बार आईपीएल टीम द्वारा खरीदे जाने की चाह रखनेवालों में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे ने 182 के स्ट्राइक रेट से 180 रन हाल ही में सैयद मुश्ताकअली ट्रॉफी में जडे. तायडे को पिछली बार हैदराबाद ने खरीदा था, किंतु खेलने का अवसर नहीं मिला. ऐसे ही ऑल राउंडर दर्शन नलकांडे को भी दिल्ली के टीम ने बगैर एक भी मुकाबला खेलाए रिलीज कर दिया है. नलकांडे ने मुश्ताकअली ट्रॉफी में 10 के औसत पर 8 विकेट लिए. दानिश मालेवार दुलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने के साथ कुल 783 रन कूटे हैं. जिससे इस बार दानिश के आईपीएल पदार्पण की उम्मीद सभी को है. ऑल राउंडर पार्थ रेखाडे को भी प्रथम श्रेणी के शानदार प्रदर्शन के बल पर आईपीएल टीम द्वारा स्थान दिए जाने की आशा पल्लवित हुई है. प्रफुल्ल हिंगे रणजी ट्रॉफी में 15 विकेट लेकर ध्यान आकर्षित कर चुके हैं. मुश्ताक अली की टी-20 में भी हिंगे ने प्रभावित किया है. शुभम कापसे और वरुण बिस्ट को भी आईपीएल में पदार्पण का अवसर मिल सकता है. दोनों ही बढीया गेंदबाज और बल्लेबाज है.





