एक ही रात आठ मकानों में सेंधमारी

धारणी शहर की घटना, मचा हडकंप

धारणी/दि.18 – धारणी शहर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने अलग-अलग इलाकों में बैंक मैनेजर नायब तहसीलदार सहित अन्य 8 घरों में सेंध लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. राधाकृष्ण नगर शिक्षक बैंक परिसर और संतोषी माता मंदिर परिसर में हुई इन घटनाओं से पूरे शहर में भय का माहौल बन गया है.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए साद्राबाडी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर बारगोजे, भलावी मैडम, तत्कालीन नायक तहसीलदार गोेंडाणे, सुमित पॉल सहित अन्य बंद घरों को निशाना बनाया. पहले राधाकृष्ण नगर में एक मकान का ताला तोडकर घर में घुसे चोरों ने लोगों के कीमती सामान पर हाथ साफ किया. इसके बाद शिक्षक बैंंक परिसर और संतोषी माता मंदिर क्षेत्र में भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं सामने आई. एक ही रात में 8 घरों में चोरी होने से नागरिकों में भारी आक्रोश हैं. गौरतलब है कि पिछले छह महीने में धारणी शहर में आठ से दस चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया हैं. पुलिस ने चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू की है. इस घटना से चोरी की इन घटनाओं से नागरिकों में दहशत व्याप्त हैं.

Back to top button