बडे भाई ने किडनी देकर छोटे भाई की बचाई जान

सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में 63 वीं ट्रांसप्लांट सर्जरी सफल

अमरावती/दि.12 –शहर के विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में 63वीं किडनी ट्रांसप्लांट शल्यक्रिया सफल हुई. मरीज किडनी की बीमारी से ग्रसित था, इसलिए इसका बाहरी इलाज किया जा रहा था और वह 2 साल से डायलिसिस भी करवा रहा था. फिर डॉक्टर ने मरीज और उसके परिवार को किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में बताया और उन्हें बताया कि विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल, अमरावती में हो रही सफल और मुफ्त सर्जरी के लिए विभिन्न जिलों से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी मरीज आते हैं. फिर आज अस्पताल में 63वां किडनी ट्रांसप्लांट किया गया, अमरावती के चपराशी पुरा निवासी 33 वर्षीय शेख नईम शेख रहमान की यह सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई है.
डायलिसिस लंबे समय का हल नहीं है और उन्हें जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें देखते हुए जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट ही सही हल है, तो अपने भाई के भविष्य के बारे में सोचते हुए, भाई शेख नदीम शेख रहमान (40 साल) ने अपनी एक किडनी भाई नईम को डोनेट करने का फैसला किया, और नईम को अपनी एक किडनी देकर उसे नई जिंदगी दी. यह सर्जरी महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क की गई.
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल अमरावती के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, यूरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतीक चिराडे, डॉ. विशाल बाहेकर, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख, डॉ. रमणिका ढोमणे, डॉ. अश्विनी मढावी, डॉ. विक्रांत कुलमेथे, डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. नाहिद, डॉ. रमणीय, डॉ. उज्ज्वल अभ्यंकर, डॉ. प्रियंका कांबले, डॉ. श्रद्धा जाधव, समाज सेवा अधीक्षक (चिकित्सा) शीतल बोंडे, ऋषिकेश धस, डॉ. सोनाली चौधरी, महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना में एमसीओ डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यांनी मुंदाने, अधिसेविका चंदा खोडके के निर्देशानुसार इन्चार्ज सिस्टर ज्योति तायडे, सरला राऊत, नीता कांडलकर, दीपाली तायवाडे, माधुरी सोनटक्के, विवेक तायडे, वैष्णवी निकम, कीर्ति तायडे, अक्षय पवार, मयूरी खेरडे, अनु वडे, योगीश्री पडोले, वैशाली ढोबले, कोमल भालेकर, कल्याणी राठोड, विशाखा बरवान, अर्चना मढावी, वैष्णवी टाकरखेडे, अनीता गोमकाले, आहार तज्ञ कविता देशमुख, रश्मिता दिघाडे, श्रीधर ढेंगे, योगेश वाडेकर, अमोल वाडेकर, पंकज बेलुरकर, आशीष तायडे, आशीष थुल, गजानन मातकर, सुनीता ठाकुर, संगीता, अविनाश राठोड, आशीष मिश्रा, रूपेश हरडे, दिपटे, पाटिल, भेंडकर, गजानन चौधरी, प्रशांत थेटे, निलेश आत्राम आदि ने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में विशेष मदद की.

Back to top button