करंट लगने से बुजूर्ग महिला की मौत

अमरावती /दि.17– बडनेरा थाना क्षेत्र के मोगरा ग्राम में बिजली का करंट लगने से एक 65 वर्षीस महिला की मृत्यु हो गई. मृतक महिला का नाम दूर्गा शिवलाल जाधव है.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय दूर्गा जाधव घर में अकेली थी. परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. घर के इलेक्ट्रीक बोर्ड में पीन लगाते समय दूर्गा को जोरदार करंट लगा और वह निचे गीर पडी. घर में कोई सदस्य न रहने के कारण वह निचे ही पडी रही. बेटा जब काम से घर लौटा तब उसे अपनी मां जमीन पर गिरी दिखाई दी. उसने तत्काल पडोसियों को बुलाया और मां को जिला अस्पताल में भर्ती किया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बडनेरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





