जन दबाव के आगे झुका चुनाव प्रशासन
कल रविवार को भी खुले रहेंगे नामांकन कार्यालय

* प्रत्यक्ष रूप से स्वीकारेंगे पर्चे
अमरावती/ दि.15- पालिका और पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया अपनानेवाले चुनाव विभाग को जनता की डिमांड पर ऑफलाइन अर्थात प्रत्यक्ष रूप से पर्चे स्वीकार करने की मांग को मानना पडा. इतना ही नहीं तो आज शनिवार और कल रविवार को भी उपरोक्त रूप से निकाय चुनाव के नामांकन कार्यालयीन अवधि में स्वीकार किए जायेंगे. यह घोषणा चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम कर दी. पहली बार रविवार को भी पालिका और पंचायत चुनाव के उम्मीदवारी पर्चे अधिकारी स्वीकार करेंगे.
जिले की 10 पालिका और दो नगर पंचायत के आम चुनाव की प्रक्रिया शुरू है. 5 दिनों बाद भी अपेक्षित संख्या में नगराध्यक्ष अथवा नगरसेवक पदों के उम्मीदवारी पर्चे नहीं भरे गये. जिससे दलों के साथ -साथ आयोग में भी चिंता और चर्चा हुई. ऑनलाइन रूप से सैकडों पर्चे दाखिल किए गये. किंतु प्रत्यक्ष नामांकन दाखिल करने से उम्मीदवार कतरा रहे थे. अब आयोग ने आदेश जारी कर ऑफलाइन नामांकन की सुविधा दे दी है. कल रविवार 16 और सोमवार 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में हाजीर इच्छुकों के नामांकन चुनाव प्रशासन स्वीकार करेगा. इस संबंध में चुनाव अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये है. अमरावती जिले में ऑनलाइन रूप से 1043 और ऑफलाइन रूप से 149 नामांकन प्राप्त हुए थे.
दलों में हडबडी
राजनीतिक दलों ने नामांकन की समय सीमा करीब आते ही गतिविधि तेज कर दी है. पार्टी की रणनीति और निर्णयानुसार उम्मीदवारों को फाइनल किया जा रहा है. नगराध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से कराए जाने से उसे बडा महत्व मिला है. हर इच्छुक लाबिंग कर रहा है.





