चुनाव अधिकारी, सीओ, कृपया उपस्थित रहें!

कोर्ट के आदेश, नोटिस भेजा, माधुरी मडावी के वकीलों ने अपना पक्ष रखा

यवतमाल/दि.22 – माधुरी मडावी के वकीलों ने शुक्रवार को कोर्ट में अपना केस पेश किया. मडावी ने गढचिरोली इलेक्शन ऑफिसर को वोटर लिस्ट से अपना नाम हटाने के लिए जो लेटर दिया था, उसे कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही, जब उनका नाम यवतमाल में वोटर लिस्ट में था, तब भी बिना कोई नोटिस दिए या पूछे बिना उनका नाम यवतमाल लिस्ट से बिना इजाजत के हटा दिया गया था, इसलिए, संबंधित इलेक्शन ऑफिसर, इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर, चीफ ऑफिसर को ऐसा करने की इजाजत नहीं हैं. डिस्ट्रिक्ट जज ने अपना बयान देने के लिए नोटिस जारी किया हैं. साथ ही कोर्ट की तरफ से मेयर पद की दौड में शामिल सभी उम्मीदवारों को नोटिस भेजा गया हैं.
कार्रवाई में प्रियदर्शीनी उइके ने पहले जो आपत्ति उठाई थी कि मडावी का नाम वोटर लिस्ट में था वह लॉजिकली हार गई है. क्योंकि जब गढचिरोली में नाम हटाने की अर्जी दी गई थी तो उस नाम को हटाने की जिम्मेदारी वहां के संबंधित अधिकारी की थी. लेकिन यवतमाल में वोटर लिस्ट से नाम संबंधित अधिकारी ने वोटर को बताए बिना हटा दिया और उसके वोटिंग अधिकार के साथ नाइंसाफी की. कोर्ट ने चुनाव अधिकारी, असिस्टंट चुनाव अधिकारी और चुनाव अधिकारी को भी नोटिस जारी किया है.

* मंगलवार को फिर सुनवाई
अगली सुनवाई मंगलवार 25 नवंबर को होनेवाली हैें. पूरा यवतमाल जिला माधुरी मडावी को करीब से जानता हैं, तो उनका फैसला क्या होगा? यवतमाल के लोग इसे लेकर उत्सुक हैं.

Back to top button