सहकारी संस्थाओं के चुनाव रद्द

राज्य में बाढसदृष्य हालात के मद्देनजर राज्य सरकार का निर्णय

मुंबई/दि.21- इस समय समूचे राज्य में झमाझम बारिश हो रही है तथा कई शहरों में बाढसदृृष्य हालात बने हुए है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 30 सितंबर 2025 तक आगे ढकेलने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर सहकार विभाग ने विगत मंगलवार को ही शासनादेश जारी किया. जिसके चलते फिलहाल निर्वाचन प्रक्रिया जारी रहनेवाली 3 हजार 188 सहकारी संस्थाओं के चुनाव में से ‘अ’ व ‘ब’ वर्ग वाली 285 संस्थाओं के चुनाव लटक गए है. साथ ही इस आदेश के चलते ‘क’ व ‘ड’ वर्ग के चुनाव की प्रकिया को रोकने से संबंधित निर्णय होने की संभावना भी सहकार क्षेत्र में जताई जा रही है.
बता दें कि, राज्य के 30 जिलो में 80 फीसद से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं 15 जिलो में 100 फीसद से अधिक बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के लिए चुनाव में भाग लेना मुश्किल हो सकता है. जिसके चलते जिन सहकारी संस्थाओं में चुनाव चिन्हों का वितरण हुआ है अथवा जिनके चुनाव हेतु हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश जारी हुए है, ऐसी संस्थाओं को छोडकर अन्य संस्थाओं के चुनाव फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. इस समय राज्य की कई सहकारी संस्थाओं के चुनाव अलग-अलग चरणो में है. कुछ स्थानों पर नामनिर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई थी और कुछ संस्थाओं में चुनावी प्रक्रिया शुरु होनेवाली थी. परंतु राज्य सरकार ने ऐसी सभी संस्थाओं के चुनाव को लगातार हो रही बारिश व राज्य के कई हिस्सों में बने बाढसदृष्य हालात को देखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया है. ऐसे में राज्य सरकार के सहकार व पणन विभाग द्वारा राज्य में ‘अ’ वर्ग वाली लगभग 3 हजार 188 तथा ‘ब’ वर्ग वाली करीब 285 सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 30 सितंबर तक आगे ढकेलने के संबंधित आदेश जारी किया है. वहीं इस आदेश में ‘क’ व ‘ड’ वाली सहकारी संस्थाओं के चुनाव से संबंधित कोई उल्लेख नहीं है. जबकि कई नदियों के किनारे बसे छोटे-छोटे गांवों में ‘क’ व ‘ड’ वर्ग वाली सहकारी संस्थाएं भी है और ऐसे कई गांवों में भी इस समय बाढ व बारिश को लेकर स्थिति गंभीर है. ऐसे में ‘क’ व ‘ड’ वर्ग वाली सहकारी संस्थाओं के चुनाव का मामला फिलहाल अनुत्तरित है.

Back to top button