अतिवृष्टि के चलते राज्य की 14 बाजार समितियों के चुनाव आगे टले

अमरावती /दि.29 – अतिवृष्टि के चलते राज्य की 14 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव 26 सितंबर से 45 दिनों के लिए आगे ढकेल दिए गए है. सहकार विभाग द्वारा इस बारे में विगत शुक्रवार 26 सितंबर को ही आदेश जारी किया गया.
बता दें कि, इस समय राज्य के कई जिलो में अतिवृष्टि के चलते बाढसदृष्य स्थिति निर्माण हुई है. इसकी वजह से खेती-किसानी का जमकर नुकसान हुआ है और किसान चिंतित व हलाकान हो गए है. चूंकि कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव किसानों से ही संबंधित होते है और इस समय प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों के लिए मंडी की चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर काफी दिक्कते हो सकती है. ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र कृषि उत्पन्न पणन (विकास व विनियमन) अधिनियम 1963 की धारा 14 (3) (अ) के प्रावधानानुसार बाजार समितियों के चुनाव को कुछ समय के लिए स्थगित करने का अधिकार राज्य सरकार के पास होता है. ऐसे में इस समय जिन बाजार समितियों के चुनाव की प्रक्रिया अदालती निर्णयानुसार लेना आवश्यक है, उन फसल मंडियों के चुनाव को छोडकर शेष बाजार समितियों के चुनाव की प्रक्रिया फिलहाल जिस चरण में है, उसे उसी चरण के साथ 26 सितंबर से 45 दिनों के लिए आगे ढकेलने का आदेश सहकार विभाग द्वारा जारी किया गया है.

* फिर चुनाव होंगे बाधित
स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव आगामी 31 जनवरी से पहले कराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया है. इसके चलते दीपावली के बाद पूरे राज्य में नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद, पंचायत समिति व महानगर पालिका के चुनाव एवं आचार संहिता की धामधूम रहेगी. ऐसे में 14 बाजार समितियों के चुनाव को और भी अधिक समयावृद्धि मिलने की संभावना सहकार विभाग में जताई जा रही है.

Back to top button