टीन पर रखे छाते में करंट, किसान की मृत्यु

भंडारा/ दि. 10- जिले के मोहगांव देवी में बुधवार को टीन की छत पर रखा छाता निकालने गये किसान को बिजली का जोरदार झटका लगा और उनकी मृत्यु हो गई. मृत किसान का नाम नंदकिशोर राधेश्याम साखरवाडे (44) है. बताया गया कि नंदकिशोर का भाई रविचंद्र खेत पर जाने के लिए निकला. बारिश हो रही थी. ऐसे में घर के आंगन में बने शेड के टीन पर छाता रखा था. वह निकालते समय नंदकिशोर को जोरदार करंट लगा. उसे बचाने रविचंद्र दौडा. किंतु नंदकिशोर की जान चली गई. पिता राधेश्याम ने भी उसे बचाने की कोशिश की. किंतु वे करंट से दूर फेंके गये. ंपुत्र ऋषभ ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद की. घर के लोग नंदकिशोर को लेकर डॅाक्टर के यहां दौडे. चेकअप पश्चात डॉक्टर्स ने नंदकिशोर को मृत घोषित किया.

Back to top button