बिजली इंजी. के सामने ही फांसी का प्रयत्न

किसानों के समर्थन में ठाकरे गट का आंदोलन

अमरावती/दि.7- बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय में विदर्भ के पांच जिलों की तरह अमरावती संभाग में भी 12 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने की किसानों की मांग लेकर आज शिवसेना ठाकरे गट ने आंदोलन किया. इसी समय एक किसान ने बिजली इंजीनियर के सामने ही कक्ष में छत के पंखे को रस्सी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे वहां मौजूद लोगों ने रोका. कुछ देर के लिए वातावरण तंग हो गया था.
जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर तहसील में कृषि पंप के 40 डिपी बंद हैं. जिसके कारण किसानों को इन सर्द रातों में सिंचाई में बडी दिक्कत आ रही हैं. सिंचाई न हो पाने से किसानों का नुकसान हो रहा हैं. ऐसे में शिवसेना ठाकरे गट की तरफ से आज यहां मुख्य बिजली वितरण अभियंता के कक्ष में आंदोलन किया गया. आंदोलनकारियों ने संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी और अन्य कार्यकर्ताओं के सामने जमकर नारेबाजी भी की. घटना से खलबली मची थी.

Back to top button