विद्युत मीटर मिला नहीं, बिजली का बिल आना शुरु
महावितरण का ऐसा भी अजब कारभार

अमरावती/दि.9 – स्थानीय रेखा कॉलोनी परिसर निवासी प्रमोद विश्वासराव लेवरकर ने महावितरण के अमरावती शहर स्थित उपविभाग क्रमांक 1 अंतर्गत आनेवाले नवसारी विद्युत केंद्र में अपने घर के लिए विद्युत मीटर मिलने हेतु अगस्त 2023 में आवेदन किया था. कमाल व हैरत वाली बात यह रही कि, महावितरण द्वारा उनके घर पर विद्युत मीटर तो नहीं लगाया गया, लेकिन उनके घर पर बिजली का बिल भेजना जरुर शुरु कर दिया. जिसे देखकर प्रमोद लेवरकर अचंभित हो गए और उन्होंने इस बारे में महावितरण के शाखा अभियंता सहित शहर अभियंता को भी सूचित किया. लेकिन इससे भी बडी आश्चर्यवाली बात यह रही कि, महावितरण द्वारा अब तक अपनी गलती को तो नहीं सुधारा गया और प्रमोद लेवरकर को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है, परंतु उन्हें प्रति माह बिजली के बिल बराबर व बदस्तुर भेजे जा रहे है. ऐसे में अब प्रमोद लेवरकर ने इसकी शिकायत सीधे राज्य के मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा उर्जा विभाग व महावितरण के वरिष्ठों से की है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल को विशेष रुप से जानकारी देते हुए प्रमोद लेवरकर ने बताया कि, उन्होंने महावितरण के नवसारी केंद्र में अपने घर पर विद्युत कनेक्शन मिलने हेतु आवेदन करने के साथ ही 12 अगस्त 2023 को प्राप्त मांग पत्र के अनुसार 3030 रुपए भी अदा किए थे. जिसके बाद उन्होंने विद्युत कनेक्शन मिलने हेतु कई बार महावितरण कार्यालय के चक्कर भी काटे. परंतु 30 अगस्त 2023 को नवसारी कार्यालय के सहायक अभियंता ने उन्हें विद्युत कनेक्शन देने में असमर्थता दर्शायी तथा उनके घर पर बिजली का मीटर नहीं लगा. लेकिन वे उस समय हैरत में पड गए जब उन्हें अगले ही माह बिजली का बिल मिला. जिसमें दर्शाया गया था कि, उनके घर पर 24 अगस्त 2023 को बिजली का मीटर लगाते हुए विद्युत कनेक्शन शुरु कर दिया गया है. साथ ही उनके नाम पर घरेलू ग्राहक क्रमांक 366478017671 दर्शाते हुए विद्युत कनेक्शन जारी रहने की बात कही. यह विद्युत बिल मिलते ही उन्होंने तुरंत नवसारी शाखा के सहायक अभियंता सहित शहर अभियंता को बाकायदा लिखित निवेदन देकर इस बारे में जानकारी दी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विद्युत कनेक्शन तो नहीं मिला, लेकिन सितंबर 2023 के बाद से प्रति माह बिजली के बिल नियमित रुप से हासिल होते रहे. साथ ही जून 2024 हेतु जारी हुए विद्युत बिल में उनके मीटर के चालू रिडींग को 210 यूनिट दर्शाया गया है. जिसके चलते अब यह संशोधन का विषय है कि, जब विद्युत कनेक्शन दिया ही नहीं गया और विद्युत मीटर लगाया ही नहीं गया, तो लेवरकर के घर में 210 यूनिट बिजली का प्रयोग कैसे हो गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रमोद लेवरकर के निवासस्थान को लेकर अदालत में चल रहे एक मामले की सुनवाई करते हुए अमरावती के दीवानी न्यायालय ने 9 मई 2024 को आदेश पारित कर लेवरकर के घर पर पानी व बिजली की आपूर्ति करने का निर्देश जारी किया है. इस आदेश की प्रतिलिपी के साथ प्रमोद लेवरकर ने 14 जुलाई 2024 को एक बार फिर नवसारी कार्यालय सहित उपविभाग व विभागीय कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर अपने घर पर विद्युत कनेक्शन त्वरीत दिए जाने की मांग की. लेकिन महावितरण के अधिकारियों ने अदालती आदेश की अवहेलना करते हुए अब तक प्रमोद लेवरकर के घर पर विद्युत मीटर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरु नहीं की है. जबकि बिना विद्युत मीटर लगे और बिना बिजली का प्रयोग किए ही प्रमोद लेवरकर को महावितरण की ओर से बिजली के बिल बराबर भेजे जा रहे है.
दैनिक अमरावती मंडल के साथ अपनी व्यथा को साझा करते हुए प्रमोद लेवरकर ने बताया कि, उनके घर में उनकी 75 वर्षीय बुजुर्ग मां और 15 वर्षीय दिव्यांग बेटा है. जो घर से बाहर जाने में पूरी तरह असमर्थ है. वहीं घर में बिजली नहीं रहने के चलते उन दोनों सहित पूरे परिवार को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, तथा इस बार गर्मी के मौसम में तापमान काफी अधिक रहने के चलते पूरे परिवार को दिन में भीषण गर्मी और रात के समय अंधेरे व उमस के बीच रहना पडा. जिससे उन्हें शारीरिक तकलिफ हुई. वहीं महावितरण द्वारा बिना कनेक्शन दिए विद्युत बिल दिए जाने के चलते उन्हें मानसिक तकलिफों का भी सामना करना पड रहा है.
* फिलहाल मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज तो हडताल चल रही है. जिसके चलते आज इस मामले को नहीं देखा पाऊंगा तथा कल कार्यालय में पहुंचने के बाद इस मामले की पूरी जानकारी हासिल करते हुए देखता हूं कि, इसमें क्या किया जा सकता है.
– राजेश घाटोले
शहर अभियंता, महावितरण.

* वर्ष 2023 के सितंबर माह में मैंने अपने घर पर विद्युत कनेक्शन मिलने हेतु नवसारी स्थित महावितरण कार्यालय में आवेदन किया था. जिसके जवाब में मुझे 30 अगस्त 2023 को दिए गए जवाबी पत्र में सहायक अभियंता द्वारा विद्युत कनेक्शन देने को लेकर असमर्थता जताई गई थी. जिसके चलते मेरे घर पर विद्युत मीटर लगा ही नहीं. लेकिन इसके बावजूद अगले ही महिने से महावितरण द्वारा मुझे बिजली का बिल भेजना शुरु कर दिया गया. जिसमें मेरे नाम पर बाकायदा घरेलू उपभोक्ता क्रमांक जारी दर्शाते हुए यह भी दर्शाया गया है कि, मेरे घर पर 24 अगस्त 2023 को बिजली का मीटर लगाते हुए विद्युत कनेक्शन देकर विद्युत आपूर्ति शुरु कर दी गई है. साथ ही विगत जून माह के बिल में मेरे घर पर 210 यूनिट बिजली प्रयुक्त होने की बात दर्शायी गई है. जबकि हकीकत यह है कि, मेरे घर पर अब तक बिजली का कोई मीटर नहीं लगा है और विद्युत आपूर्ति भी शुरु नहीं हुई है.
– प्रमोद लेवरकर
रेखा कॉलोनी, अमरावती.

– 30 अगस्त 2023 को महावितरण की ओर से प्रमोद लेवरकर के नाम जारी पत्र.
– प्रमोद लेवरकर द्वारा 12 अगस्त 2023 को महावितरण को किए गए भुगतान की रसीद.
– प्रमोद लेवरकर को महावितरण की ओर से जारी विद्युत बिल.
– प्रमोद लेवरकर द्वारा विद्युत कनेक्शन मिलने हेतु महावितरण को किया गया आवेदन.





