प्रत्येक प्रभाग में कांग्रेस के हजारों वोटर हटाएं
शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत का आरोप

* महापालिका चुनाव की वोटर लिस्ट
* कोर्ट में भी जाने की भाषा
अमरावती/ दि. 25- कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने महापालिका की चुनाव प्रारूप मतदाता सूची को लेकर बडा आक्षेप करते हुए आरोप लगाया कि जिन भागों में कांग्रेस पार्टी के अधिक वोटर्स है, ऐसी जगहों पर प्रभाग निहाय 2500- 3500 वोटर्स के नाम कृत्रिम रूप से दूसरे प्रभागों में डाले गये हैं. शेखावत ने एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए कुछ प्रभागों के उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि मनपा चुनाव विभाग के पास दर्ज किया गया है. आगे कोर्ट में भी जाने की पार्टी की तैयारी है.
प्रेस वार्ता में एड. दिलीप एडतकर, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, किशेार बोरकर, समीर जवंजाल, जयश्री वानखडे आदि भी मौजूद थे.े शेखावत ने बताया कि प्रभाग 1 के हजारों वोटर्स प्रभाग 7 में डाले गये हैं. प्रभाग 8 में लगभग 3500 वोट प्रभाग 11 और प्रभाग 7 में डालने का आरोप कांग्रेस शहराध्यक्ष ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभाग 20 के वोट, प्रभाग 18 में डाल दिए गये हैं. कांग्रेस नेता शेखावत ने आरोप लगाया कि जनता में प्रचंड रोष को देखते हुए सत्ताधारी बीजेपी और महायुति ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर बडे प्रमाण में फेरफार किए हैं.
बबलू शेखावत ने सभी 22 प्रभागों की वोटर लिस्ट के तत्काल पुनरावलोकन और स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए हटाये गये वोटर्स मूल प्रभाग में समाहित करने एवं प्रभाग की सीमा के बाहर के अंजान वोटर्स के नाम निकाल देने की मांग बुलंद की. उन्होंने जन आंदोलन और कानूनी लडाई की चेतावनी मनपा और चुनाव विभाग को दी है.





