दो बाईक की भिडंत में व्यक्ति की मौत

लोणी थाना क्षेत्र के सावनेर से खिरसाना मार्ग की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.26 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लोणी टाकली थाना क्षेत्र में आनेवाले सावनेर से खिरसाना मार्ग पर दो मोटर साईकिल के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम सुनील परसराम कालपांडे है.
जानकारी के मुताबिक सचिन कालपांडे अपने दोस्त शुभम के साथ दुपहिया पर सवार होकर सावनेर से खिरसाना जा रहा था. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही मोटर साइकिल के चालक पवन कुर्‍हाडे ने अपनी दुपहिया तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए सुनील कालपांडे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. लोणी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button