बीजेपी नेता बावनकुले का भावनाप्रधान पत्र
मुझसे भी गलतियां हुई होगी....

* लोकसभा चुनाव बाद निराश हुआ था
मुंबई / दि.2- बीजेपी के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में रवींद्र चव्हाण के नाम की अधिकृत घोषणा पश्चात एक भावनात्मक पत्र जारी किया है. जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए क्षमायाचना की है कि उनसे कुछ गलतियां हुई होगी. उन्होंने भी आवेश में किसी को कुछ कह दिया होगा. उसके लिए वे क्षमाप्रार्थी है. बावनकुले ने कहा कि उनके नेतृत्व में 2 बडे चुनाव हुए. लोकसभा चुनाव में पार्टी के अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने से वे काफी निराश हो गए थे.
बावनकुले ने पत्र में मराठी के प्रसिध्द कवि महानोर की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी भी स्थिति ऐसी ही हो गई. उन्होनें लिखा कि गत 35 वर्षों से बगैर किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद उन जैसे सामान्य कार्यकर्ता ने लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास किया. बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने दीवारे रंगी, पत्रक बांटे. गांव गांव जाकर विचारों का प्रचार- प्रसार का प्रयत्न किया. कईबार पैदल तो कई बार बाईक पर जाते. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ताकद है कि सामान्य व्यक्ती में से असामान्य शक्ती जागृत कर देती है ऐसा ही उनके साथ हुआ.
राजस्व मंत्री बावनकुले ने पत्र में यह भी लिखा की देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में बीजेपी, महायुति की सरकार आई इसका संपूर्ण श्रेय सामान्य कार्यकर्ता को है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद की यात्रा यश और अपयश दोनों का आनंद देनेवाली रहीं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ का विश्वास सिध्द करने का प्रयत्न उन्होंने किया. किंतु फिर भी पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का मजबूत साथ मिला. जिससे यह संभव हो सका.





