स्वास्थ्य और शिक्षा पर बल, महिला सक्षमीकरण हेतु रोडमैप

नवनियुक्त मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा पदारूढ

* पद भार ग्रहण करते ही सभी विभाग प्रमुखों से की चर्चा
* अपने लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करें
अमरावती/दि.20-महापालिका की नई आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने गुरूवार शाम गोधूलि बेला में आयुक्त सचिन कलंत्रे से पदसूत्र ग्रहण किए. तुरंत बाद सभी विभाग प्रमुखों से चर्चा कर अपने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए. अमरावती मंडल से संक्षिप्त और आरंभिक चर्चा में सौम्या शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा है. उसी प्रकार महिला सक्षमीकरण का कार्य बाकायदा रोडमैप बनाकर किया जायेगा. महिला संबंधी सभी योजनाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित होगी तो साथ ही अमरावती मनपा भी महिलाओं के लिए सुख सुविधाओं में बढोत्तरी करने का प्रयास करेगी. उन्होंने सचिन कलंत्रे द्बारा शुरू किए गये विभिन्न प्रकल्प और कार्य योजनाओं को भी जारी रखने की बात इस समय कही.

गुरूवार की शाम आयुक्त तथा महापालिका की प्रशासक के रूप में सोैम्या शर्मा (चांडक) ने पद का कार्यभार संभाला. उन्होंने निवर्तमान आयुक्त सचिन कलंत्रे से भेंट कर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने की प्रशासकीय प्रक्रिया को पूरा किया. इस समय नवनियुक्त महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा (चांडक) ने उपस्थित अधिकारियों का परिचय लिया. साथ ही सभी विभागों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की.
शहर को रखना है साफ सुथरा
अधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत में नई कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मनपा का ध्यान शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर रहेगा. बारिश के दिनों में इसी पर अधिक ध्यान दिया जायेगा. ताकि बीमारियां न फैले. साथ ही मनपा के आर्थिक संसाधनों को सुद़ृढ करने की दिशा में भी हमें कार्य करना होगा नागरिकों की जरूरतें पूरी करना ही हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए कुछ ऐसे निर्णय लेने पड सकते हैं जो हमारे लिए कुछ समय पीडादायक किंतुजनता कों आजीवन संतुष्टि देने वाले साबित होगें इसके लिए सभी को तैयार रहना है.
* नागपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ रही
जिस प्रकार बडे शहरो में कार्य हो रहे है. वैसे ही कार्य अमरावती में भी करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही शहर का दर्जा बढाया जाएगा स्वच्छता औेर महिला सशक्तिकरण को विशेष प्राथमिकता देने का विश्वास उन्होंने जताया. नवनियुक्त मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा सर्वप्रथम दिल्ली मे कार्यरत रही उसके पश्चात नांदेड जिले के देगलूर, जिलापरिषद नागपुर एवं नागपुर स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत थी.
कार्यक्रम में निवर्तमान आयुक्त सचिन कलंत्रे कों औपचारिक रूप से विदाई दी गई. नवनियुक्त आयुक्त सौम्या शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे, मुख्य लेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, कार्यकारी अभियंता रवीन्द्र पवार, विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चौहान, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सिस्टीम मैनेजर अमित डोंगरे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, बाजार परवाा विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकार, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, उप अभियंता सुहास चव्हाण, सहायक नगर रचनाकार कांचन भावे, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोन्द्रे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरि, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रकल्प प्रमुख लक्ष्मण पावडे, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, सहायक चुनाव अधिकारी अक्षय नीलंगे, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, आशीष अवसरे, श्रीरंग तायडे, विवेक देशमुख, अभियंता राजेश आगरकर, पत्रकार बंधु, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button