स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर, महिलाओं को आर्थिक सक्षम बनाना है
नवनिर्वाचित नगरसेविका वंदना प्रदीप मडघे का कहना

* ले चुकी है एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षण वर्ग
* अभ्यासिका, शाला विकास पर बल
अमरावती /दि.22- शेगांव-रहाटगांव प्रभाग 1 की नवनिर्वाचित नगरसेविका वंदना प्रदीप मडघे ने कहा कि, प्राथमिकता की बात करें तो साफसफाई, स्वास्थ्य सुविधा और महिला वर्ग को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर उनका ध्यान रहेगा. अमरावती मंडल से खास चर्चा करते हुए वंदना मडघे ने बताया कि, इस क्षेत्र में पुलिस स्टेशन की स्थापना हेतु वे सभी के साथ मिलकर प्रयत्न करेंगी, अभी पुलिस संबंधी कोई भी शिकायत रहने पर नांदगांव पेठ भागना पडता है. शैक्षणिक सुविधाओं को भी बढाना है, बेहतर करना है. विकास की योजनाएं क्रियान्वित करने के साथ कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों हेतु अभ्यासिका स्थापित करने के लिए पहल करेगी.
वंदना मडघे सतत दूसरी बार नगर सेविका चुनी गई हैं. उनके यजमान प्रदीप मडघे सेवानिवृत्त प्राध्यापक है. पुत्री श्यामल मडघे मुंबई की अग्रणी फार्मा कंपनी में कार्यरत है. कॉलेज छात्र संघ से ही वे राजनीतिक रूप से सक्रिय रही हैं. मूल रूप से यवतमाल में उनका पीहर है. उन्होंने यवतमाल, धामणगांव, जालना में अध्यापन करते हुए बीएड, बीए, बीपीएड की उपाधि प्राप्त की है.
* महिलाओं के प्रशिक्षण वर्ग
वंदना मडघे ने बताया कि, नगर सेवकों के लिए ढेर सारे कार्य हैं. अब तो प्रभाग भी काफी विस्तृत हो चुके हैं. ऐसे में विकास की योजनाएं बनाने और उन्हें साकार करने के लिए निश्चित ही समवेत प्रयास होंगे. वे छात्राओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहती हैं. इसलिए स्लम एरिया में अभ्यासिका स्थापित करने पहल करेंगी. महिला वर्ग को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर उनका सदैव जोर रहा है. उन्होंने एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षण वर्ग लेकर महिलाओं को पार्लर, बैग बनाना, मोमबत्ती बनाना, कागज के बैग बनाना सिखाया है. 300-400 नारियां उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनी हैं. आगे भी ऐसे प्रशिक्षण जारी रखने का मानस वंदना मडघे ने व्यक्त किया. वे अपने प्रभाग की दोनों मनपा शालाओं को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करने वाली हैं. डिजिटाइज करने का पुराना प्रस्ताव साकार नहीं हुआ है. उसे ढंग से साकार करना हैं.





