राहुल नगर बिच्छू टेकडी क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य

नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

* संजय आठवले ने मनपा आयुक्त कों सौंपा निवेदन
अमरावती /दि.12-शहर में साफ-सफाई को लेकर आए. दिन नागरिंको द्वारा आवाज उठाई जा रही है. लेकिन इस पर मनपा प्रशासन तथा ठेकेदार द्वारा कोई दखल नहीं लेने से भाजपा एससी मोर्चा शहर जिला महासचिव संजय आठवले ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को निवेदन सौंपकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
निवेदन में कहा दिया की राहुल नगर बिच्छू टेकडी क्षेत्र में नगीना मस्जिद पुलिस चौकी केे पास नाले पूरी तरह सें भर गए है. इन नालों की पिछले 6 से 7 महीनों से सफाई नही हुई नगीना मस्जिद पुलिस चौकी केे पास इस्माईल भाई मंडपवाले, जावेद कुरैेशी की दुकान केे पास नालियां साथ ही आसिफ शेख हनीफ शेख के घर के पास कि नालियां और शेख रहमान शेख लाल के घर के पास कि नालियां पूरी तरह से भर गई है. दोनों तरफ की नालियां भर जाने के कारण नाली का गंदा पानी सडक पर जमा हो रहा है. जिसके चलते परिसर में भयंकर बदबू फैल रही है. जिसमें महामारी फैलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता.
स्थानीय नागरिको द्वारा अनेको बार सफाई को लेकर संबंधित ठेकेदारो तथा निरिक्षको से शिकायत कि है. लेकिन अब तक भी स्वच्छता को लेकर गंभीरता से दखल नही ली ्रगई. ऐसे गैरजिम्मेदार ठेकेदारो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर ठेकेदारो कोे ब्लक लिस्ट किए जाने की मांग भी संजय आठवले ने आयुक्त कलंत्रे से की है. और साथ ही कहां की नगीना मस्जिद पुलीस चौक के पास परिसर में तत्काल युध्द स्तर पर गंदगी से भरे नालों कोे साफ नही किया गया तो स्थानीय नागरिक तिव्र आंदोलन करेंगे.

Back to top button