मनपा में कर्मचारियों की हडताल शुरू
सफाई और कार्यालयीन कामकाज हुआ ठप

* महंगाई भत्ते और वेतन आयोग का बकाया मांगा
अमरावती/ दि. 20- महानगर पालिका कर्मचारी कामगार संघ ने घोषणा के अनुरूप आज से बेमियादी हडताल शुरू कर दी. जिससे महापालिका में कार्यालयीन कामकाज और मनपा परिसर की साफ सफाई का काम ठप हो गया. संघ के अध्यक्ष रमेश पांडे ने अमरावती मंडल को बताया कि सैकडों कर्मचारी हडताल में सहभागी है. गत 14 अगस्त को आयुक्त के साथ हुई चर्चा में कोई परिणाम नहीं निकलने के कारण बेमुदत हडताल शुरू की गई है.
* वेतन आयोग का बकाया
रमेश पांडे ने बताया कि सातवे वेतन आयोग का बकाया देने की बात महापालिका ने कई बार कही. यह रकम 1 करोड से अधिक होने के कारण कर्मचारियों ने पांच किश्तों को भी स्वीकार कर लिया था. किंतु मनपा ने एक भी किश्त अदा नहीं की. बारंबार प्रशासन को इस बारे में निवेदन दिए गये. पांडे ने बताया कि महंगाई भत्ते भी गत सात महीनों से प्रलंबित है. घर किराया भत्ता भी महीनों से नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारी संघ ने मनपा के बडे पदों पर प्रभारी पध्दत खत्म करने की मांग भी उठाई है. उसी प्रकार मनपा आस्थापना में कर्मचारी उपलब्ध रहने पर भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेने पर कर्मचारी संघ ने आपत्ति उठाई है.
* इनका नेतृत्व आंदोलन में
अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन सर्वश्री रमेश पांडे, मानविराज दंदे, प्रल्हाद कोतवाल, आशीष अवसरे, अजय पंधरे, ज्योति पारडसिंगे, पदमा पवार, विष्णु लांडे, शैलेंद्र शर्मा, आकाश तीरथकर, राजेश उसरे, भागीरथ खैरकार, नरेंद्र देवरणकर, धरम बिवाड, जीपी काले, संजय निकम, दीपक सरसे, नामदेव मुंडे, श्रीकृष्ण ढगे आदि के नेतृत्व में शुरू किया गया. आंदोलनकारियों ने आज सुबह 10 बजे महापालिका गेट के सामने इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी की. खासों आम का ध्यान आकृष्ट किया.





