चपराशीपुरा से वडाली तक अतिक्रमण साफ
मिशन फुटपाथ फ्रीडम के तहत हुई जबरदस्त कार्रवाई

अमरावती/दि.23 – अमरावती मनपा की नवनियुक्त आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक द्वारा शहर को अतिक्रमणमुक्त करने हेतु शहर में व्यापक स्तर पर ‘मिशन फुटपाथ फ्रीडम’ चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज जोन क्रमांक 3 दस्तुर नगर अंतर्गत बडे पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. आज सुबह 11.30 बजे से शुरु हुई इस कार्रवाई के तहत एसआरपीएफ कैम्प रोड पर वडाली उद्यान से चपराशीपुरा चौक होते हुए सुंदरलाल चौक परिसर में फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ मुहिम चलाई गई और इस कार्रवाई के दौरान चाय कैंटींन, मांस-मटन विक्री की दुकाने, लोहे के खोके, फुटपाथ पर बढाए गए शेड व ओटे हटा दिए गए. जिसके चलते इस परिसर में पैदल राहगिरों को अब आने-जाने हेतु खुला व सुरक्षित रास्ता मिलेगा.
मनपा के सहायक आयुक्त नितिन बोबडे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में अतिक्रमण पथक प्रमुख श्याम चावरे, निरीक्षक शाहेबान सहित अतिक्रमण विभाग एवं शहर पुलिस आयुक्तालय के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.





