कॉटन मार्केट से इतवारा बजार तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवार्ई
फुटपाथ पर रखा साहित्य किया जब्त, व्यापारियों में हडकंप

अमरावती/दि.21 – आए दिन अमरावती मनपा क्षेत्र में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई जारी रहने के बावजूद हाथगाडी वाले फुटपाथों पर अपनी गाडियां खडी कर यातायात में दुविधा निर्माण कर रहे है. साथ ही अनेक दूकानदार अपने दुकानों का सामना बाहर फुटपाथों पर रखते हैैं. चेतावनी के बावजूद यह सिलसिला जारी रहने से गुरूवार 20 नवंबर को मनपा तोडू दस्ते के प्रमुख योगेश कोल्हे के मार्गदर्शन में चौधरी चौक से इतवारा बाजार समेत कोतवाली थाना क्षेत्र में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान दो ट्रक साहित्य जब्त किया गया.
अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, निरीक्षक अंसार अहमद, लिपिक शुभम पांडे, बबलू सोनवने के मार्गदर्शन में इतवारा बाजार, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट चौक, चौधरी चौक, शेगांव नाका से नवसारी रोड, विद्युत कॉलोनी चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, बापट चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक, नमूना, साबनपुरा रोड, जवाहर रोड आदि मार्गो पर कार्रवाई करते हुए साहित्य जब्त किया गया. इस स्थान पर सडक के दोनों और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. यातयात में किसी भी तरह की बाधा होने पर प्रतिदिन कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई में अतिक्रमण कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.





