अभियांत्रिकी छात्र की दुर्घटना में मौत

वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.27 – अमरावती- चांदूर बाजार मार्ग के नांदूर रेलवे पुल के पास कार और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भिडंत में एक अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार 26 नवंबर की शाम 6.30 बजे के दौरान वलगांव थाना क्षेत्र में घटित हुई. मृतक छात्र का नाम रोहनखेडा पर्वतापुर निवासी अनुराग राजेश तायडे (18) हैं.
इस हादसे में बडनेरा निवासी सैयद असलम सैयद बशीर (45) और सैयद सादीक सैयद नूर (40) व एक अन्य घायल हो गया. अनुराग यह अमरावती शहर के एक अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था. वह हर दिन एसटी बस से आना-जाना करता था. लेकिन बुधवार की शाम वह गांव की तरफ जाने के लिए कॉलेज के पास से चांदूर बाजार की तरफ जानेवाले ऑटो रिक्शा में बैठ गया. इस ऑटो में चालक समेत चार लोग सवार थे. अमरावती- चांदुर बाजार मार्ग पर नांदूरा रेलवे पुल के पास ऑटो रिक्शा और कार के बीच भिडंत हो गई. इस हादसे में अनुराग तायडे की मृत्यु हो गई.

 

Back to top button