अभियांत्रिकी छात्र की सडक हादसे में मौत

हिंगणा एमआईडीसी कैम्प की घटना

भंडारा/दि.17 – लाखनी निवासी और नागपुर के रायसोनी कॉलेज में अभियांत्रिकी के पहले वर्ष के छात्र जहीन कुरेशी (20) की हिंगणा एमआईडीसी कैम्प में हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक देर रात जहीन एक दोस्त के साथ खाना खाने के बाद मोटरसाइकिल से अपने छात्रावास लौट रहा था तब अचानक एक ट्रक ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जहीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसके पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी छात्र को तत्काल लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उस पर जारी है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. अचानक हुई इस दुर्घटना की जानकारी लाखनी में पहुंचने पर हडकंप मच गया. अभियंता होने का संपना देखनेवाले होनहार और मिलनसार छात्र जहीन की मृत्यु से परिजन, रिश्तेदार और दोस्तों में शोक व्याप्त है.

 

Back to top button