कान में हेडफोन लगाकर अभियांत्रिकी छात्र ने लगाई फांसी
गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तिरूपति नगर की घटना

अमरावती/दि.21 – शहर के पीआर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र ने रविवार 20 जून को अमरावती में किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र के रंगोली लॉन के पास स्थित तिरूपति नगर में घटित हुई. विशेष बात यह कि मृतक छात्र ने आत्महत्या करते समय कान में मोबाइल फोन से जुडा हेडफोन लगा रखा था. मृतक छात्र का नाम दर्यापुर तहसील में आनेवाले खल्लार निवासी हर्षद किशोर तुपसंदरे (19) हैं.
जानकारी के मुताबिक हर्षद तुपसंदरे अमरावती शहर के पी आर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष की शिक्षा ले रहा था और वह तिरूपति नगर में येखंडे के यहां किराए के कमरे में रहता था. रविवार को दोपहर के समय छात्र हर्षद अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला तब परिसर में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ्रगाडगे नगर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. थानेदार अतुल वर उन्होंने वहां का जायजा किया तब मृतक हर्षद के कान में हेडफोन लगा हुआ था. छात्र के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना स्थल से सुसाईट नोट भी नहीं मिला है. पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की है. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक छात्र के पीछे माता- पिता और एक बहन का भरापूरा परिवार है. इस घटना से खल्लार ग्राम में शोक व्याप्त है.





