मनपा में ठेका नियुक्त अभियंताओं को 7 माह से वेतन नहीं

अमरावती /दि.29 – महानगर पालिका में अभियंताओं को विगत 7 माह से वेतन भी प्राप्त नहीं हुआ है. संबंधित एजेंसी द्वारा इन ठेका नियुक्त अभियंताओं का पीएफ खाता ही नहीं खोला गया है. जिसका सीधा असर ठेका नियुक्त अभियंताओं पर पड रहा है. साथ ही पर्व एवं त्यौहारों के समय ठेका नियुक्त अभियंताओं को बिकट स्थिति का सामना करना पड रहा है और उन पर ऐन त्यौहारों के समय भुखमरी की नौबत आन पडी है.
जानकारी के मुताबिक परभणी की महात्मा फुले मल्टीसर्विसेस नामक संस्था के लचर कामकाज के चलते ठेका नियुक्त अभियंताओं का वेतन विगत करीब 7 माह से बकाया है. ऐसे में संस्था के कामकाज को संभालने वाला प्रतिनिधि बोगस रहने का आक्षेप अभियंताओं द्वारा लगाया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, अभियंताओं का शोषण होने के बारे में शिकायत के बाद भी मनपा प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही. जिसके लिए संस्था के साथ मनपा के अधिकारियों की मिलिभगत सबसे मुख्य वजह है. संस्था द्वारा किसी भी अभियंता का ईएसआईसी खाता नहीं खोला गया, उसमें रकम भरने की रसीद नहीं दी गई और संस्था का करार भी खत्म हो गया, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस संस्था पर मेहेरबान बना हुआ है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, ठेका नियुक्त अभियंताओं द्वारा अपना वेतन किससे मांगा जाए.





