गुस्साए किन्नरों ने राजकमल पर किया चक्काजाम
चाकू और तलवारों से घातक हमले का निषेध

* चौक पर हाई ड्रामा, कई किन्नर पुलिस द्वारा डिटेन
अमरावती/दि.27 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शेगांव नाका के आशियाड कॉलोनी में आज पूर्वान्ह 11 बजे साथी किन्नरों पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को तत्काल पकडने की मांग लेकर दर्जनों किन्नरों ने अचानक राजकमल चौक पर रास्ता रोको आंदोलन शुरु कर दिया. जिससे वहां वातावरण तंग हो गया था. आधे घंटे तक सडक पर बैठकर किन्नरों ने आंदोलन किया. जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया था. तमाशबीन भी एकत्र हो गए थे. काफी देर तक राजकमल चौक पर हाई ड्रामा चला.
किन्नरों के आंदोलन का नेतृत्व आम्रपाली किन्नर कर रही थी. उन्होंने हमलावर किन्नर गुट पर तत्काल और कडी कार्रवाई की मांग करते हुए तीव्र प्रदर्शन किया. नारे भी लगाए. डीसीपी और कोतवाली के थानेदार स्टॉफ के साथ पहुंचे. बडी मुश्कील से किन्नरों को काबू कर राजकमल बीच सडक से हटाया गया. यातायात पूर्ववत किया गया. समाचार लिखे जाने तक डिटेन किए गए किन्नर कोतवाली में लाए गए थे. वे जोर-जोर से अपनी बात रख रहे थे. पुलिस ने उन्हें हमलावर किन्नरों को जल्द दबोचने का आश्वासन दिया, किंतु वे सुनने की स्थिति में ही न थे. किन्नरों को डिटेन कर सिटी कोतवाली में रखा था.





