मनोरंजन

मनी हाइस्ट सीजन 5 का पार्ट -2 इमोशन और एक्शन से भरपूर है

क्या प्रोफेसर टीम को चोरी के बाद बाहर निकाल पाएंगे?

नई दिल्ली /दि.३-तीन महीने हो गए हैं जब ‘मनी हाइस्ट’ में सबसे चौंकाने वाले क्षणों में से एक से साथ छोड़ दिया गया था क्योंकि टोक्यो के कैरेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस पल में द प्रोफेसर अल्वारो मोर्ट और उनकी टीम की तुलना में हमें अधिक प्रभावित किया था. क्योंकि फाइनल सीजन भी मौत के बाद शुरू होता है जिसमें कुछ सवाल के जवाब नहीं दिए जाते हैं और पांचवे सीजन के आखिरी पार्ट में सुलझ जाएंगे.

इस स्पेनिश ड्रामा सीरीज पर पूरी दुनिया का प्रेशर है क्योंकि हर किसी की निगाहे इसके फिनाले एपिसोड पर है. इसका अंत ‘गेम ऑफ थ्रोनंस’ जैसा नहीं होना चाहिए, जिसके फिनाले ने उनके फैनबेस को बहुत निराश किया था.

कहानी

दूसरे पार्ट का पहला एपिसोड देखने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि आपको चोरी की दुनिया में आने में समय लगा. जबिक आखिरी एपिसोड में कई सवाल के साथ छोड़ दिया गया था जिसमें से एक ये सवाल भी था क्या टोक्यो वास्तव में मर चुकी हैं या फिर आने वाली कहानी में आगे दिखाई जाएगी. वॉयस ओवर में बता दिया गया कि Corbero Fiesty का किरदार खत्म हो चुका है. टोक्यो की मौत से प्रोफेसर टूट जाते है और वह स्थिति पर से नियंत्रण खो देते हैं और Alicia Sierra को बचने का मौका देता है. वहीं बैक में दूसरी तरफ में प्रोफेसर और उनकी टीम टोक्यो की मौत से भावुक है. वहीं Sagasta भी अपने सभी 6 सैनिकों को खोने से दुखी होता है. इस बीच रिओ यानी (Miguel Herran) अच्छी और बुरे कर्म को लेकर सवाल उठाता है. जबकि कर्नल तामायो प्रोफेसर के खिलाफ जीतने के लिए लगातार नीचे गिर रहा है. ऐसे में हमारे मन में यही सवाल आता है कि क्या अब टीम अब तक की सबसे बड़ी चोरी करने में सफल होगी.

मनी हाइस्ट की सबसे अच्छी चीज है कि ये आपको स्क्रीन से बोर होने का मौका नहीं देगी. हमेशा सस्पेंस बना रहता है. आखिरी पार्ट में बर्लिन प्रोफेसर को चुनौती देकर दोबारा सोचने के लिए कहता है क्योंकि प्रोफेसर के प्लान पर पानी फिर जाता है. टीम के सभी सदस्य भावुक हैं और सोचते हैं कि आने वाले दिन कैसे होंगे और 100 घंटे से ज्यादा देर तक चली चोरी से भागने का उनके पास को प्लान नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की प्रोफेसर आखिरी समय में क्या करते है.

मनी हाइस्ट का ये सीजन बाकी से ज्यादा इमोशनल है. इसकी एक झलक पहले एपिसोड में ही दिखाई देने लगती है. दरअसल डेनवर, स्टॉकहोम और पेलर्मो,  रोड्रिगो और रियो भावुक नजर आते हैं और वो सीन दिल छू जाने वाला लगता है.

सीरीज की अच्छी और बुरी बात

इस सीजन का फिनाले आते- आते दर्शकों को कुछ सवालों के जरूर मिलेगे. साथ ही नए ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलेगा. इस सीरीज की अच्छी बात है कि दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं देती है. अगर आप पहली बार देख रहे हैं तो इसे समझने के लिए आपको मनी हाइस्ट सीजन 5 का पहला पार्ट देखना होगा. वहीं, दूसरी तरफ जिन्होंने पहला सीजन वो अगला सीजन जरूर देखेंगे. मेकर्स मनी हाइस्ट को भुनने के लिए एक की तरह की चीज को खींच रहे है जिसकी वजह से कुछ नयापन नहीं देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button