मनोरंजन

टीवी पर 20 करोड़ लोगों ने देखा चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच

आईपीएल के ओपनिंग मैच में वल्र्ड रिकॉर्ड बना

नई दिल्ली/दि.२२ – कोरोनावायरस के बीच बिना दर्शकों के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से हो गई. अबु धाबी में खेले गए ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया था. इस मैच को रिकॉर्ड 20 करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा. यह जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए दी.
शाह के मुताबिक, 20 करोड़ का आंकड़ा दुनिया में किसी भी खेल के ओपनिंग मैच को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा है. शाह ने यह आंकड़ा बीएआरसी के हवाले से शेयर किया है.
जय शाह ने ट्विटर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग करते हुए लिखा, ”आईपीएल के ओपनिंग मैच ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. बीएआरसी के अनुसार, इस मैच को 20 करोड़ लोगों ने देखा. यह किसी भी देश में किसी भी खेल के ओपनिंग मुकाबले को देखने वालों के हिसाब से सबसे ज्यादा संख्या है. कोरोना के कारण टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है. 8 टीमों के बीच कुल 60 मैच तीन स्टेडियम दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेल जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button