नई दिल्ली/दि. 10 – टीवी के मशहूर एक्टर अनुपम श्याम ने रविवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्में शामिल थीं. इसके अलावा उनका टीवी सीरियल ”मन की आवाज प्रतिज्ञा” पूरे भारत में मशहूर था. अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने अब अपने भाई के निधन के बाद आमिर खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
आपको बता दें, अनुपम श्याम ने आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लगान में भी काम किया था. ये फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने किया था. आज तक से बात करते हुए अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने कहा है कि आमिर खान ने अनुपम की प्रतापगढ़ में डायलिसिस करवाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने तो हमारा फोन ही उठाना बंद कर दिया. इस वजह से ही एक्टर अपनी बीमार मां से भी नहीं मिल पाए क्योंकि उनकी मां उनके गाव प्रतापगढ़ में थीं. लेकिन प्रतापगढ़ में कोई भी डायलिसिस सेंटर न होने के वजह से वो अपनी मां से भी मिलने नहीं जा पाए.
अनुपम के भाई अनुराग का कहना है कि ”हमारा परिवार बहुत कुछ देख चुका है.. मेरी मां का निधन पिछले महीने ही हुआ है. अनुपम बहुत ही ज्यादा तनाव में थे कि वो अपनी मां से मिलने गांव नहीं जा पाए. अगर वो जाते तो उनकी तबीयत और बिगड़ सकती थी. हमने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर बनवाने के लिए आमिर खान से बात भी की, आमिर खान ने हमें विश्वास दिलाया था वो हमारी मदद करेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ महीनों बाद हमारा फोन उठाना बंद कर दिया. वहीं इस बीच अनुपम के शो के बंद होने की खबर भी आ गई और उसका सब कुछ जैसे तबाह सा हो गया. लेकिन उनका ब्लड प्रेशर ड्राप होने के चलते उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई और उनके शरीर के कई ऑर्गन फेल हो गए जिससे उनका निधन हो गया.
अनुपम श्याम एक बेहतरीन एक्टर थे, जो अपने किरदार से किसी को भी डराने का दम रखते थे. अभिनय के मामले में वो बड़ा ही दमदार काम कर रहे थे. लेकिन ये इंडस्ट्री भी महज उगते हुए सूरज को सलाम करती है. यहां हारे हुए थके हुए इंसान की जरूरत और इज्जत दोनों नहीं है. अनुपम श्याम के पास अपने इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे. उन्हें इंडस्ट्री से गुहार भी लगाई थी लेकीन लोगों ने उनकी मदद नहीं कि, इंडस्ट्री का ये कलचर शुरुआत से रहा है. यहां कभी किसी के साथ खड़े होने का अंदाज दिखाई नहीं देता.