अक्षय कुमार, सलमान खान सहित 38 कलाकारों पर हुआ मामला दर्ज
तुरंत अरेस्ट किए जाने की मांग
मुंबई/दि. 7 – अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन , रकुलप्रीत सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. ऐसे 38 बड़े कलाकारों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. दो साल पुराने एक मामले में शिकायत की गई है. हैदराबाद में हुई एक घटना को लेकर शिकायत करने वाले ने इन कलाकारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई है. जिन कलाकारों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है उनमें बॉलीवुड कलाकारों के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के भी कलाकार हैं.
दो साल पहले यानी 2019 में हैदराबाद में हुई एक घटना से सारा देश हिल गया था. इस घटना में एक लड़की से चार नराधमों ने बलात्कार किया था. इसके बाद उन बेरहमों ने लड़की को ज़िंदा जला दिया था. देश भर में इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा उतरा था. लोगों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था. सोशल मीडिया में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कई मैसेजेस पोस्ट किए गए थे. इसी दरम्यान कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकारों ने भी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पोस्ट किया था और दु:ख जताया था. यहां उनसे एक बड़ी ग़लती हो गई. अब उसी ग़लती के लिए उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
अपने पोस्ट में इन कलाकारों ने पाड़िता का नाम लेकर उसकी पहचान सार्वजनिक कर दी थी. इसी बात को लेकर इन 38 कलाकारों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है. भारतीय न्याय व्यवस्था के अनुसार किसी भी बलात्कार पीड़ित व्यक्ति का नाम, फोटो या उसकी पहचान सार्वजनिक करना दंडनीय अपराध है.
दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने इन कलाकारों के ख़िलाफ़ यह केस दर्ज करवाया है. वकील गौरव गुलाटी का कहना है कि दूसरों के लिए रोल मॉडल बनने की बजाए इन कलाकारों ने नियमों का उल्लंघन कर के समाज में एक ग़लत मिसाल पेश की है. इन्होंने अपने पोस्ट में पीड़िता की पहचान सार्वजनिक की है. इसलिए इस मामले में इन सभी कलाकारों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और इन पर कार्रवाई की जाए.