मनोरंजन

महामारी में अक्षय कुमार ने दान में दिए करोड़ों रुपए

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई/दि. 24 – पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खाने, दवाओं और ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है. यह पैसे गौतम गंभीर फाउंडेशन में जमा होंगे. फिर फाउंडेशन लोगों तक मदद पहुंचाएगा.
गौतम गंभीर ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, ‘इस दुखद समय में हरेक मदद उम्मीद की एक किरण की तरह है. अक्षय कुमार का शुक्रिया जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए गौतम गंभीर फांउडेशन को खाने, दवा और ऑक्सीजन के लिए एक करोड़ रुपये देने का वादा किया है. भगवान उन्हें आशीर्वाद दें.’ बता दें कि गौतम गंभीर खुद भी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. वे ट्वीट कर जानकारी दे रहे हैं कि ऑक्सीजन, अस्पतालों में बैड के लिए उनके पास काफी लोग गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

 

Back to top button