अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद हुई ऑनलाइन लीक
नहीं पड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कुछ असर
मुंबई/दि.६- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म अब आखिरकार रिलीज हो गई है. शुक्रवार को सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आईं हैं. मगर फिल्म अब ऑनलाइन लीक हो गई है. सूर्यवंशी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. ऑडियन्स को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. थिएटर में फिल्म देखने के बाद फैंस तालियां और सीटियां बजा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस मिलने के बाद अब मेकर्स के लिए परेशानियां हो सकती हैं. अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी थिएटर में रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. सूर्यवंशी कई वेबसाइट्स पर लीक हुई है. ये तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला के साथ टोरंट्स और कुछ टेलिग्राम चैनल्स पर लीक हुई है. इस फिल्म को एचडी में अपलोड किया गया है. खास बात ये है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने के बावजूद भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म ने पहले दिन करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की है. मगर आने वाले दिनों में ये पाइरेसी मेकर्स के लिए परेशानी की वजह बन सकती है. क्योंकि कोविड की वजह से अभी भी कई लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं जिसकी वजह से थिएटर जाने की बजाय इसे घर पर ही देखेंगे. आने वाले दिनों में देखना होगा कि पाइरेसी का असर सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ता है या नहीं. क्योंकि रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म 3 दिन में करीब 70 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. आपको बता दें सूर्यवंशी बीते साल मार्च में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोनावायरस की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. उसके बाद इसे इसी साल अप्रैल के महीने में रिलीज करने का फैसला लिया गया था मगर कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे एक बार फिर पोस्टपोन किया गया था. अब आखिरकार ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.