सैलरी को लेकर विवाद के बाद अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड का तबादला
मुंबई पुलिस ने दी ये दलील
मुंबई/दि.२७- अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात मुंबई पुलिस (Mumbai police) के हेड कॉन्स्टेबल का तबादला (Transferred) कर दिया गया है. ऐसी खबरें आ रही थीं, कि उसकी वार्षिक आय कथित तौर पर 1.5 करोड़ रुपए है. अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र शिंदे को 2015 में अमिताभ का बॉडीगार्ड नियुक्त किया गया था. दक्षिण मुंबई के डीबी मार्ग थाने में उसका तबादला किया गया है और यह एक नियमित तबादला है. 15 दिन पहले उसका तबादला किया गया था और यह आधिकारिक तौर पर उस समय एक पुलिस नोटिस में प्रकाशित किया गया था. अधिकारी ने बताया कि बच्चन को मुंबई पुलिस ने एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर रखी है. साल 2015 में अभिनेता के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात किए जाने के बाद वह उनके सुरक्षा कवच का हिस्सा बने थे. दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई पुलिस कॉन्स्टेबल पांच साल से अधिक समय तक एक पद पर नहीं रह सकता. मीडिया की एक खबर में हाल ही में दावा किया गया था कि सुपरस्टार के बॉडीगार्ड के रूप में तैनाती के दौरान शिंदे हर साल 1.5 करोड़ रुपए कमाते हैं. पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिंदे भरोसेमंद अंगरक्षकों में से एक हैं और उन्हें बच्चन के साथ उनके सुरक्षा कवच में कई बार देखा गया. उनकी पत्नी एक एजेंसी चलाती है, जो कई बड़ी शख्सियतों को सुरक्षा मुहैया कराती है. राज्य सरकार इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शिंदे ने पुलिस विभाग को अपनी संपत्ति का ब्योरा मुहैया कराया था या नहीं. खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन हर साल जितेंद्र शिंदे को 1.5 करोड़ की सैलरी देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की जितेंद्र अपनी खुद की भी एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक हैं. लेकिन वो शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. जिस वजह से उनके साथ ही रहना पसंद करते हैं. अमिताभ बच्चन जब कभी बड़े शो या किसी पब्लिक मीटिंग में जाते हैं तो वो जितेंद्र को अपने साथ हमेशा लेकर जाते हैं. वहीं आपको बता दें, अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई ऐसे बड़े सितारे हैं जिनके बॉडीगार्ड हमेशा चर्चा में रहते हैं.