
मुंबई/दि.५- सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और गिरफ्तारी की है. एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. इससे पहले शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. वहीं रिया चक्रवर्ती रविवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी. एनसीबी के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा.