मनोरंजन

Bell Bottom को देखने के लिए बेताब हैं अक्षय कुमार के फैंस

जमकर हो रही है एडवांस बुकिंग

मुंबई/दि. 14 – अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हो गया था जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म 19 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है. बता दें कि अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जो कोविड के बाद थिएटर में रिलीज होने वाली है.
अक्षय की फिल्म के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं जिसका प्रूफ उनकी फिल्म की बुकिंग से पता चल रहा है. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस ने तेजी से टिकट बुक्स करना शुरू कर दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा  ने ट्वीट कर बताया, ‘लोग बड़े पैमाने में सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं. बेल बॉटम की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हो रही है. बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट के भीतर जयपुर के राज मंदिर सिनेमाघर में शाम का शो (50% क्षमता पर) फुल हो गया है.’

इससे पहले कोमल नाहटा ने बताया था कि फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है. कोमल का कहना है कि क्योंकि सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता पर थिएटर खुलेंगे और रात को भी 10 बजे के बाद थिएटर्स बंद हो जाएंगे तो उस हिसाब से फिल्म पहले दिन 7 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
इतना ही नहीं, कोमल ने ये भी बताया कि अगर फिल्म कोविड के दौरान रिलीज नहीं होती और पूरे थिएटर्स बिना किसी प्रतिबंध के खुले होते तो फिल्म पहले ओवरऑल 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करती.
बता दें कि फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्टर किया है और इसमें दिखाया गया है कि प्लेन के हाइजैक होने के बाद अक्षय कैसे  210 होस्टेज को बचाएंगे. फिल्म में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया और अब 19 अगस्त को सभी थिएटर्स में फिल्म देख पाएंगे.

Related Articles

Back to top button