मनोरंजन

तांडव वेब सीरीज को लेकर यूपी में केस दर्ज

बिना शर्त निर्माताओं ने मांगी माफी

नई दिल्ली/दि.१८– प्राइम सीरीज की वेबसीरीज तांडव के निर्माताओं ने उत्तरप्रदेश में केस दर्ज होने के बाद बिना शर्त माफी मांगी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरीज के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. इस सीरीज में कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किए जाने का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में गिरफ्तारी की चेतावनी दी थी. इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिय़ा जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है. कथित रूप से केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम की शिकायत के बाद इस मामले अमेजॉन प्राइम से जवाब मांगा था, जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया था. इस सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित अमेजॉन प्राइम के इंडिया ओरिजिनल कंटेंट के हेड पर इस सीरीज के जरिए देश में धार्मिक शत्रुता और पूजा स्थल का अपमान करने का आरोप लगाया था.

Related Articles

Back to top button