मनोरंजन

सीबीआई और ईडी को करने दी जाए जांच

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने रखा पक्ष

  • सुशांत सिंह राजपूत मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मुंबई/दि.१३-सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में जांच को लेकर केस सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगे थे. बिहार सरकार, रिया चक्रवर्ती और सुशांत की फैमिली की तरफ से लिखित जवाब सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दिया गया है. जवाब में कहा है कि कोर्ट को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी जांच जारी रखने देना चाहिए.
सुशांत केस को ट्रांसफर करने की यचिका में तर्क दिया गया कि अधिकांश लेनदेन मुंबई में हुए और इस तरह से पटना पुलिस को इस मामले की जांच करने का कोई ज्यूरिडिक्शन नहीं है. वहीं, सीबीआई का कहना है कि यचिका गलत है और कई कारणो से खारिज होने के लायक है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए. 11 अगस्त को इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी.

Related Articles

Back to top button