नई दिल्ली/दि. १४ – महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगे अभी 24 घंटे ही हुए हैं और खबर आने लगी है कि अब टीवी पर भी आपको रिपीट शो देखने को मिलेंगे क्योंकि जिन शो के सेट मुंबई में लगे हैं उनकी शूटिंग रोक दी गई है. ये स्थिति फिलहाल 15 दिन के लिए है और अगर स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो इसको आगे बढ़ाने की भी आशंका है.
तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन से शो हैं जिनके प्रोड्यूसर्स ने पास बस एक हफ्ते का बैंक बचा है और उसके बाद इन शो के रिपीट टेलिकास्ट आपको देखने को मिलेंगे.
कलर्स टीवी के शो पिंजरा खूबसूरती का के प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी के मुताबिक उनके पास अगले बुधवार यानी 21 अप्रैल तक के फ्रेश एपिसोड्स हैं उसके बाद चैनल को रिपीट एपिसोड चलाने के अलावा कोई चारा नहीं है.
टीवी शो अपना टाइम भी आएगा के प्रोड्यूसर वेद राज ने बताया कि उनके पास भी 20 अप्रैल तक के ही एडवांस में बने हुए एपिसोड्स हैं उसके बाद उन्हें भी रिपीट चलाने के लिए चैनल को बोलना पड़ेगा.
शादी मुबारक और उत्थे दिल छोड़ आए के मेकर सुमित मित्तल भी अपने शोज़ की शूटिंग जारी रखने के लिए मुंबई से बाहर जाने का ऑप्शन तलाश रहे हैं क्योंकि लेकिन पूरे महाराष्ट्र मेंं लॉकडाउन है तो हो सकता है किसी और शहर में व्यवस्था करनी पड़े.
भाबीजी घर पर हैं शो की प्रोड्यूसर बिनाफर कोहली के पास 15 दिन का बैंक है तो ये शो फिलहाल रिपीट पर नहीं जाएगा लेकिन उनका दूसरा शो जीजाजी छत पर कोई है के पास उतने एपिसोड बैंक में नहीं हैं. तो हो सकता है इस शो के चहीतों को अपने पसंदीदा शो के रिपीट देखने को मिलें.
-
इन शो की शूटिंग होगी बाहर
एकता कपूर के टीवी शोज और ऑल्ट बालाजी के कुछ प्रोजेक्ट्स की शूटिंग गोवा ( Goa ) में की जाएगी.
ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य ( Kundali Bhagya ) और कुमकुम भाग्य ( Kumkum Bhagya )
कलर्स टीवी के मोलकी ( Molakki )
स्टार प्लस के शोज गुम है किसी के प्यार में ( Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein ), इमली ( Imlie ) और मेहंदी है रचने वाली ( Mehandi Hai Rachne Wali ) जैसे शोज शूटिंग के लिए हैदराबाद ( Hyderabad ) जा सकते हैं.
ससुराल सिमर का की शूटिंग आगरा में चल रही है
पंड्या स्टोर की शूटिंग बीकानेर में करने का प्लान चल रहा है.
-
सरकार से बात करने की तैयारी
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज (FWICE) के पदाधिकारियों की मानें तो वो सरकार से इस बारे में बात करने की तैयारी कर रहे हैं कि शूटिंग को भी आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में लाया जाए ताकि घरों में लोगों को टीवी फ्रेश एपिसोड्स देखने को मिलें.