मनोरंजन

उड़ान फेम एक्ट्रेस पर जानलेवा हमला

अज्ञात शख्स ने चाकू से पेट पर किया वार

मुंबई/दि.२७– कई फिल्मों और सीरियल उड़ान में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसके बाद माल्वी को अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माल्वी के पेट पर एक शख्स ने चाकू से हमला किया. हमले के बाद शख्स ने माल्वी के चेहरे को टारगेट करने की कोशिश की. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने चेहरे को अपने हाथों से कवर कर बचाने की कोशिश की. ऐसा करते वक्त माल्वी के दाहिने और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. माल्वी को कुल 3 जगह गहरी चोट आई है. अभी वे अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. हमला करने वाले शख्स के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. माल्वी पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की अभी पहचान नहीं हो सकी है. साथ ही उसके मंसूबों से भी पुलिस अनजान है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Back to top button