मनोरंजन

अल्लू अर्जुन की फिल्म को इस दिन रिलीज करना चाहते हैं निर्देशक सुकुमार

Pushpa के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट है तैयार

मुंबई/दि२१-साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन  की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं समेत ये फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी धमाल मचा रही है. ‘पुष्पा : द राइज’ एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई है और मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘पुष्पा : द रूल’ को जल्द स्क्रीन पर लाने का वादा अपने फैंस से कर दिया है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्देशक सुकुमार  ने पुष्टि की है कि उन्होंने ‘पुष्पा’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इसे 17 दिसंबर, 2022 को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, यानी ‘पुष्पा : द राइज’ की रिलीज के ठीक एक साल बाद. बता दें कि ‘पुष्पा : द राइज’ 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई है. इसका दूसरा पार्ट अब ठीक एक साल बाद इसी दिन पर रिलीज किया जा सकता है.

क्या फिल्म के दूसरे पार्ट के सीन हुए हैं शूट?

रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार ने कहा कि हमने ‘पुष्पा : द रूल’ के दो सीन शूट किए हैं, लेकिन अब मैं उन्हें फिर से शूट करना चाहता हूं. फिलहाल, इस फिल्म के सीक्वल को लेकर कुछ भी शूट नहीं किया गया है. स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और इस इसकी शूटिंग अगले साल फरवरी के आखिर में करेंगे. मैं इस फिल्म को अगले साल 17 दिसंबर, 2022 को रिलीज करना चाहता हूं.

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का पहला पार्ट ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ है, जिसे देखने के बाद दर्शकों में ये जानने की उत्साह है कि पुष्पा और फहाद फासिल उर्फ शेखावत के बीच झगड़े के बाद आखिर निष्कर्ष क्या निकलता है. फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर सुकुमार आगे कहते हैं कि ‘पुष्पा: द रूल’ मुख्य रूप से अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के जीवन को एक निष्कर्ष, एक समापन देने के बारे में है. यह पुष्पा और शेखावत के बीच संघर्ष के बारे में है. जब मैंने पूरी स्क्रिप्ट पूरी की तो मुझे लगा कि पुष्पा 2 में बहुत दिलचस्प ड्रामा है. मैं वादा करता हूं, मैं निराश नहीं करूंगा और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को सीक्वल भी पसंद आएगा.

फिलहाल, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने चार दिनों में 16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्ड वाइड में 173 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Related Articles

Back to top button