मुंबई/दि.३– अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) मौत मामले में जांच के 14 वें दिन CBI ने पहली बार सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टरों से की पूछताछ की. इन डॉक्टरों में साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुजैन वॉकर का नाम भी शामिल है. सामने आई जानकारियों के मुताबिक डॉक्टर सुजैन वॉकर ने पिछले कई सालों से सुशांत की डिप्रेशन की बीमारी का इलाज किया है और ऐसे में वह सीबीआई की जांच में एक अहम कड़ी साबित हो सकती हैं.
डॉ सुजैन वॉकर दोपहर करीब 1 बजे सीबीआई के गेस्ट हाउस पहुंची, जहां पर पहले से ही केस से जुड़े हुए कई लोग मौजूद थे. लेकिन डॉक्टर सुजैन का पहुंचना इस वजह से सबसे महत्वपूर्ण कहा जा सकता है, क्योंकि उनके बयान के आधार पर सीबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंच सकती है कि क्या वाकई में सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के मरीज थे या नहीं.
सुशांत का परिवार लगातार सुशांत के डिप्रेशन में होने की बातों से इंकार करता रहा है. परिवार की तरफ से लगातार यह कहा जाता रहा है कि सुशांत डिप्रेशन के मरीज नहीं थे. परिवार के मुताबिक पिछले कुछ सालों के दौरान सुशांत ने कुछ ऐसी दवाईयां जरूरी ली थी, जो घबराहट को दूर करने वाली थीं. लेकिन यह कह देना कि वह डिप्रेशन के मरीज थे ठीक नहीं है.
इससे पहले डॉ सुजैन वॉकर मुंबई पुलिस के सामने भी अपना बयान दे चुकी हैं. उस बयान में डॉक्टर सुज़ैन ने सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात कही थी. ऐसे में अब जब एक बार फिर से सुजैन सीबीआई के सामने बयान देने आई हैं तो उनका बयान अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. सवाल यही है कि सुजैन ने मुंबई पुलिस के सामने जो बयान दिया था, क्या वही बात सीबीआई के सामने भी दोहराई है. इस लिहाज से डॉक्टर सुजैन वॉकर का बयान इस केस की दिशा तय करने में एक अहम कड़ी साबित हो सकता है.