नई दिल्ली/दि. 13 – बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. उन्होंने फिल्मों में शानदार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में काफी जगह बनाई है. आज जरीन खान का बर्थडे है और आज वह 33 साल की हो गई हैं. आज हम आपको उनकी लाइफ के एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शायद ही आप जानते होंगे. मालूम हो हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में काम करने से पहले एक्ट्रेस ने सलमान खान स्टारर फिल्म वीर से डेब्यू किया था, जिसके बाद उनकी एक्टिंग को काफी सरहाना मिली थी. ऐसा कहा जाता है कि बचपन में ही जरीन खान के माता-पिता उनसे अलग हो गए थे, जिसका कारण था कि उनके पिता दो बेटियों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं थे. आपको बता दें जरीन एक्टिंग लाइन में बिलकुल भी नहीं जाना चाहती थीं उनका डॉक्टर बनने का सपना था. लेकिन परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पॉकेट मनी के लिए कॉल सेंटर ज्वाइन कर लिया था. सलमान और जरीन की मुलाकात फिल्म युवराज के सेट पर हुई थी, जहां सलमान को उनमें एक राजकुमारी दिखाई दी. इसके बाद ही सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म वीर के लिए कास्ट कर लिया और यहीं से जरीन की किस्मत बदल गई. जरीन ने एक पोस्ट शेयर कर यह लिखा था कि इंडस्ट्री में आने के लिए जरीन ने अपना वजन बहुत कम कर लिया था, लेकिन फिर उन्हें रोल के लिए वजन बढ़ाने के लिए कहा गया और इसके लिए उनकी खूब आलोचना हुई. जरीन खान की फिल्मों की बात करें तो लंबे समय से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. उनकी पिछली फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ थी. आपको बता दें एक्ट्रेस ने साल 2010 में फिल्म वीर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं इस लिस्ट में सलमान खान की रेडी, हॉउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2, 1921 और अन्य शामिल है. उनकी कई फ़िल्में ऐसी रही जो काफी हिट हुई लेकिन कई ऐसी भी थी कि वे पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.